सैनिटाइजर लाना, मास्क भी लगाना.. मेली बुआ की शादी में जलूल से जलूल आना

वक्त से साथ बदलना बेहद जरूरी होता है। खास कर जब वजह हमारी और दूसरों के जीवन की हो। कोरोना संक्रमण के कारण पूरा देश जूझ रहा है। इसी बीच कई लोगें ने पहले से ही शादी की तारीख तय कर रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 10:02 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 10:02 AM (IST)
सैनिटाइजर लाना, मास्क भी लगाना.. मेली बुआ की शादी में जलूल से जलूल आना
सैनिटाइजर लाना, मास्क भी लगाना.. मेली बुआ की शादी में जलूल से जलूल आना

-कोरोना ने बदल दी दशकों की परंपरा, शादी के कार्ड पर बाल मनुहार की जगह दिख रहा कोरोना से बचाव के संदेश

-रिश्तेदारों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने का किया जा रहा आग्रह, करीबी रिश्तेदारों को ही बुला रहे समारोह में

--------------------------------

संवाद सूत्र, सूल्तानगंज। वक्त से साथ बदलना बेहद जरूरी होता है। खास कर जब वजह हमारी और दूसरों के जीवन की हो। कोरोना संक्रमण के कारण पूरा देश जूझ रहा है। इसी बीच कई लोगें ने पहले से ही शादी की तारीख तय कर रखी है। कुछ तो शादी की तय तिथि को आगे टाल दे रहे हैं, लेकिन हर किसी के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं हैं। ऐसे में पाबंदियों और नियमों का पालन करते रस्में अदा की जा रहीं हैं। यहां तक की कार्ड पर छपने वाले बाल मनुहार भी बदल गए हैं। बाल मनुहार में कार्ड पर 'सैनिटाइजर लाना, मासक लगाना.. मेली बुआ की शादी में जलूल से जलूल आना' जैसे स्लोगन लिखे जा रहे हैं। इसके अलावा शादी के कार्ड पर दो गज दूरी, मास्क है जरूरी जैसे स्लोगन भी दिख रहे हैं।

अमूमन खरमास के बाद से सावन तक मागलिक कार्यक्रम को लेकर शुभ समय माना जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सब कुछ प्रभावित है। शादी में बैंड-बाजा की परंपरा पर भी ब्रेक लगा रखा है। जो शादियां हो रही हैं, उसका तौर-तरीका बदला-बदला नजर आ रहा है। सरकार की ओर से भी इसके लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। इसके तहत शारीरिक दूरी का पालन, मास्क की अनिवार्यता आदि जरूरी है। प्रेस संचालक ने बोला - कार्ड पर दिए जा रहे ऐसे ही स्लोगन

सुल्तानगंज नगर क्षेत्र के मोदी टोला निवासी अमन कुमार प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कार्ड पर बाल मनूहार आदि लिखने का ट्रेंड पूरी तरह बदल गया है। अब इसकी जगह कोरोना से बचाव के लिए संदेश लिखे जा रहे हैं। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कई अन्य तरह की जानकारियां भी दी जा रही हैं। कुछ लोग तो कार्ड पर मास्क पहनने की अनिवार्यता का भी जिक्र कर रहे हैं। केस स्टडी-1

सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर निवासी डॉ. गोपाल कुमार सिंह की शादी 29 मई को होने वाली है। शादी के कार्ड पर उन्होंने बाल मनूहार में कोरोना से बचाव का संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि शादी में वे केवल नजदीकी रिश्तेदारों को बुला रहे हैं, ताकि भीड़-भाड़ से बचें। भीड़ के माध्यम से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है। साथ ही लोगों से मास्क पहन कर ही विवाह में आने का आग्रह किया गया है। हर हाल में सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। केड स्टडी-2

प्रखंड क्षेत्र के शाहाबाद में आगामी 21 मई को एक उपनयन संस्कार का आयोजन होना है। आयोजनकर्ता आयुष झा ने बताया कि मारोह में जो भी शामिल हो रहे हैं उनके 48 घटे पहले का कोरोना रिपोर्ट देखा जा रहा है। हम करोना को जागरूकता से ही मात दे सकते हैं। मागलिक कार्यक्रम में बेवजह भीड़ इकट्ठा कर आयोजन करने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है। यह समय संयम के साथ कार्य को अंजाम देने का है, ना कि अति उत्साह में आकर बाद में पछताने का। रिश्तेदारों से भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया है।

chat bot
आपका साथी