बीएड और बीटेक का आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी, शीघ्र करें आवेदन

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष प्री ला एवं बीटेक के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा फार्म 30 नवंबर से चार दिसंबर तक भरा जा सकेगा। पूर्णिया विवि अंतर्गत 10 कालेज में बीएड की पढ़ाई होती है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:04 PM (IST)
बीएड और बीटेक का आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी, शीघ्र करें आवेदन
बीएड और बीटेक की परीक्षा के लिए आवेदन।

जागरण संवाददाता, कटिहार। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड प्रथम वर्ष, प्री ला एवं बीटेक के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। इन पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फार्म 30 नवंबर से चार दिसंबर तक भरा जा सकेगा। इस संबंध में विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार स‍िंह ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत बीएड (2020-22) प्रथम खंड 2021, प्री-ला (2018-23) परीक्षा 2020 एवं बीटेक तृतीय खंड (2019-22), बीटेक चतुर्थ खंड (2018-21) की परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 30 नवंबर से चार दिसंबर तक निर्धारित की गई है। परीक्षा फार्म भरने संबंधी जानकारी विवि के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ज्ञात हो कि पूर्णिया विवि अंतर्गत 10 कालेज में बीएड की पढ़ाई होती है। इनमें फारबिसगंज कालेज, डीएस कालेज कटिहार, कटिहार बीएड ट्रेनिंग कालेज सिरसा, केएसटीटी कालेज निस्ता कदवा कटिहार, एसएम बीएड कालेज रामपाड़ा, स्वदेशी बीएड कालेज मरंगा, एमएफएए बीएड टीटी कालेज रामबाग, एमटीटी कालेज राधानगर, एसआरपी टीचर्स ट्रैनिंग कालेज माधोपाड़ा और मिलिया कनीज फातिमा टीचर्स ट्रैनिंग कालेज रामबाग शामिल है। यहां लगभग एक हजार विद्यार्थी अध्यनरत हैं। बीएड के फाइनल ईयर की परीक्षा हाल ही में 18 से 27 नवंबर तक ली गई थी।

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का बनाया गया ई श्रमिक कार्ड

सेमापुर (कटिहार)। सेमापुर के जेएनसी उच्च विद्यालय में ई श्रम कार्ड बनाने हेतु नि:शुक्ल शिविर सोमवार को लगाया गया। शिविर में बरारी प्रखंड के सेमापुर ओपी क्षेत्र के सिक्कट, बरेटा एवं सकरैली क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का ई श्रम कार्ड बनवाया गया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका र‍िंकी कुमारी ने बताया कि ई श्रम कार्ड भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके बनने से ई श्रमिक को आयुष्मान, पीएम आवास समेत सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए ई श्रमिक कार्ड का आधार कार्ड से  लिंक कराना अनिवार्य है, तब ही इसका लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी की सेविका एवं सहायिका को चाहिए कि वह अपना ई श्रमिक रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। तब ही इसका समुचित लाभ मिलेगा। ई श्रमिक कार्ड पंचायत में सीएसी के माध्यम से बनेगा। ई श्रमिक कार्ड बना रहे सीएसी के नीतिश कुमार ने बताया कि कोई भी श्रमिक इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी