कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर रहे सर्तक, अररिया में नहीं बरती जाएगी जरा सी भी लापरवाही : डीडीसी

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता खड़ी हो गई है। विश्वभर में इस नए प्रकोप से निजात पाने के लिए एहतियाती कदम उठाने की कवायद तेज हो गई है। भारत में भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बिहार के सीमावर्ती जिले अररिया में वेरिएंट को लेकर अलर्ट किया...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:41 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:41 AM (IST)
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर रहे सर्तक, अररिया में नहीं बरती जाएगी जरा सी भी लापरवाही : डीडीसी
नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर रहें सतर्क।

जागरण संवाददाता, अररिया : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहें। टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि दूसरे डोज के लाभार्थियों के लिए चार दिसंबर को विशेष अभियान का संचालन होगा। किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतेंगे। जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे।

72 फीसदी लोगों को लगा पहला डोज: डीडीसी ने कहा कि लक्ष्य लक्ष्य की तुलना में 72 फीसदी लोगों को टीका का पहला डोज दिया गया है। हर हाल में 80 फीसदी उपलब्धि हासिल करना है। 46.7 फीसदी लोग टीका का दूसरा डोज ले चुके हैं। जिले में दूसरे डोज के ड्यू लाभार्थियों की संख्या करीब 2.66 लाख हो गई है। मौके पर बीडीओ, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जीविका सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

प्रखंडवार अभियान का होगा संचालन : डीडीसी ने कहा कि सभी प्रखंडों में विशेष अभियान का संचालन होना है। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराएंगे। कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अभियान में शामिल किया जाएगा।

-2.66 लाख लोगों को लगा दूसरा डोज - समय पर दूसरा डोज लेने वाले होंगे सम्मानित - चार दिसंबर को चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

फारबिसगंज में 44810 ड्यू लभार्थी : सिविल सर्जन डा.एमपी गुप्ता ने कहा कि अररिया में दूसरे डोज के ड्यू लाभार्थियों की संख्या 44 810 है। फारबिसगंज में इसकी संख्या 54742 है। नरपतगंज में 45496, जोकीहाट में 26387, पलासी में 24377, रानीगंज में 24613, भरगामा में 19841, कुर्साकांटा में 19527, सिकटी में 6307 है। बताया कि दूसरे डोज के टीकाकरण को बढ़ावा देने के साथ पहले डोज के टीकाकरण पर भी हमारा विशेष फोकस होगा।

होंगे सम्मानित : डीपीएम कहा कि नए वेरिएंट के खतरे को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। विदेशों से आने वाले लोगों की सूची राज्य सरकार के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। उन्हें ट्रेस कर आरटीपीसीआर जांच सुनिश्चित कराइ जा रही है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। समय पर टीका का दूसरा डोज लेने वालों को विभाग के तरफ से सम्मानित किया जाएगा। हर सप्ताह लक्की ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन होगा।

chat bot
आपका साथी