BAU Foundation Day: सज-धज कर तैयार है बिहार कृषि विश्वविद्यालय, होंगे कई कार्यक्रम, राज्यपाल भी होंगे शामिल

बीएयू सज-धज कर तैयार है। आज स्थापना दिवस है। 12वें स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम। राज्यपाल सहित टीएमबीयू की कुलपति और विशेषज्ञ होंगे शामिल। उत्सवी माहौल के बीच कई कार्यक्रम होंगे। पूरी तैयारी कर ली गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:42 AM (IST)
BAU Foundation Day: सज-धज कर तैयार है बिहार कृषि विश्वविद्यालय, होंगे कई कार्यक्रम, राज्यपाल भी होंगे शामिल
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आज स्थापना दिवस है।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। बीएयू में गुरुवार पांच अगस्त को 12वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय में उत्सवी माहौल है। परिसर सज-धजकर तैयार हो गया है। स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान आनलाइन जुड़ेंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं आवासीय परिसर में बने मार्केटिंग कांप्लेक्स, अस्पताल और आफीसर्स क्लब के नए भवन का उद्घाटन होगा। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक उद्यान डा. आनंद कुमार सिंह होंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डा. नीलिमा गुप्ता शरीक होंगी। अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अरुण कुमार करेंगे। पीआरओ डा. शशि कांत ने बताया कि सुबह सात बजे विश्वविद्यालय परिसर में जल जीवन हरियाली को मजबूती प्रदान करने के लिए कुलपति की अगुवाई में पौधारोपण कर स्थापना दिवस का आगाज होगा। मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होगा। राष्ट्रीय सेमिनार का विषय पूर्वी भारत में नई पीढ़ी के लिए बागवानी रखा गया है, जिसमें कई विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे।

पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण आवश्यक : कुलपति

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के 12वां स्थापना दिवस पर गुरुवार की सुबह पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर नवनिर्मित शॉपिंग कंपलेक्स, अस्पताल भवन एवं ऑफीसर्स क्लब परिसर में विभिन्न किस्मों के 317 पौधे लगाए गए। पौधारोपण की शुरुआत कुलपति डॉ अरुण कुमार की अगुवाई में सामूहिक रूप से सभी डीन डायरेक्टर, प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षो ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि आज पौधारोपण का कार्य संपन्न हो जाने से यहां का नजारा बदल गया है। धीरे-धीरे यह कैंपस पूरी तरह इको फ्रेंडली हो जाएगा और लोग यहां शुद्ध प्राणवायु ले सकेंगे। कुलपति ने सामूहिक रूप से लगाए गए पौधों की सुरक्षा का भी लोगों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की आपने जो सामूहिक रूप से तैयारी की थी वह काबिले तारीफ है। पर्यावरण की सुरक्षा हमारा परम धर्म है। हम सब को अपने जीवन में एक-एक पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए।

पौधारोपण के इस कार्यक्रम में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहने, निदेशक प्रशासन डॉ पी के सिंह, निदेशक छात्र कल्याण डॉ राजेश कुमार, सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरएन सिंह, कुलसचिव डॉ एम हक, प्राचार्य बीएसी डॉ आरपी शर्मा, पीआरओ डॉ शशिकांत सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी