Banka News: नवनिर्वाचित सरपंच नौशाद आलम के जुलूस में पुलिस पर पथराव, फेंका गया कीचड़, 82 पर केस दर्ज

Banka News बांका में नवनिर्वाचित सरपंच नौशाद आलम के जुलूस में पुलिस पर जमकर पथराव किया गया। दरअसल गश्त कर रही पुलिस ने जब जुलूस निकालने के लिए लिए जाने वाले अनुमति पत्र की मांग की तो सरपंच और उनके समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। यही नहीं...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:28 PM (IST)
Banka News: नवनिर्वाचित सरपंच नौशाद आलम के जुलूस में पुलिस पर पथराव, फेंका गया कीचड़, 82 पर केस दर्ज
बांका में जुलूस में हुआ जमकर बवाल।

संवाद सूत्र, धोरैया (बांका)। Banka News: जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास गांव में मंगलवार को नवनिर्वाचित सरपंच नौशाद आलम द्वारा बिना प्रशासन के आदेश के जुलूस निकालने पर पुलिस रोकने गई। इस क्रम में सरपंच समर्थकों ने पुलिस वाहन पर नाली का कीचड़ और पत्थर फेंककर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है।

इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित 32 को नामजद व 50 अज्ञात मिलाकर कुल 82 पर केस दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि सिझत बलियास पंचायत से सरपंच पद पर जीतने के बाद सरपंच नौशाद ने ग्रामीणों के साथ डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान गश्ती में निकली पुलिस ने सड़क जाम देख सरपंच नौशाद से डीजे बजाने का आदेश मांगा। जिसपर सरपंच आक्रोशित होकर पुलिस पर भड़क उठे और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। इसी दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया जिसमें कई जवान घायल हो गए। बलियास गांव में बिना अनुमति जुलूस को रोकने पर पुलिस पर पथराव नवनिर्वाचित सरपंच नौशाद सहित 32 नामजद एवं 50 अज्ञात पर केस

इसके साथ ही उनके समर्थकों ने सड़क किनारे गांव की नाली का कीचड़ उठा उठाकर पुलिस के ऊपर फेंकना शुरु कर दिया। जबकि, कुछ लोगों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कर आगे का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। जब पुलिस ने डीजे वाहन को जब्त करने का प्रयास किया तो सरपंच द्वारा भगा दिया गया। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने जुलूस में शामिल सरपंच सहित 32 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों पर केस किया है।

इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक मनोज पासवान सहित अन्य जवानों को चोट  लगी है। मामले में सिझत बलियास पंचायत के सरपंच नौशाद आलम सहित मु इमरान, मु. मुस्तकीम, मु. जलील,मु रजिक, मु. जेके मजहर, मु. मजीद, मु. मिर्जा,मु फैयाज,मु नियाज,मु आरिफ,मु शहनवाज,मु लड्या, मु मंजूरियां,मु मशरूम, मु लड्डू, मु. सलीम, मु. अनुज, मु. सफरुदीन, मु. मन्नू,मु कादिर,मु. जुनैद, मु. दिलशाद, मु. तनबीर, मु. सल्लन, मु. बाबर, मु. कमर, मु. इजुल, मु. तेशाम, मु. मोनाजिर, मु. ललन, मु. जावेद सहित 50 अज्ञात पर केस किया है।

chat bot
आपका साथी