BANKA : लगाएं नए उद्योग सरकार करेगी आपकी मदद, काम शुरू करने के लिए घर से नहीं लगाना होगा पैसा

अब नए उद्योग लगाने के लिए सरकार आपकी मदद करेगी। यहां तक की काम शुरू करने के लिए भी आपको अपने घर से पैसे नहीं लगाने होंगे। सरकारी आपको तीन किश्‍तों में दस लाख रुपये तक मदद देगी। इसके लिए आप उद्योग विभाग से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 03:12 PM (IST)
BANKA : लगाएं नए उद्योग सरकार करेगी आपकी मदद, काम शुरू करने के लिए घर से नहीं लगाना होगा पैसा
नए उद्योग स्‍थापित करने के लिए सरकार आपकी मदद करेगी।

संवाद सूत्र, बांका।  अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार

द्वारा महिला और युवा उद्यमी योजना की शुरूआत की गई है। पहले यह योजना

सिर्फ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जा रही थी। पर राज्य

सरकार द्वारा इस बार सामान्य और पिछड़ा वर्ग के युवाओं के साथ सभी वर्ग की

महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ दिया गया है । सरकार द्वारा दस लाख रुपया

मदद दी जा रही है। इसके बावजूद महिला और सामान्य वर्ग के युवा इसमें रूचि

नहीं ले रहे है।

10 लाख रोजगार स्थापित करने के लिए की जा रही मदद

-05 लाख मिलेगा अनुदान

17 सितंबर तक लिया जाएगा आवेदन

84 किस्तों में लौटानी होगी लोन की राशि

उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि लोगों को उद्योग स्थापित

करने के लिए सरकार द्वारा इस बार महिला और युवा उद्यमी योजना की शुरूआत की

गई है। लेकिन जिले के युवा व महिला इसमें रूची नहीं ले रहे है। इस योजना का

मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं युवाओं में स्वरोजगार को बढ़़ावा देना है।

इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी पहले 31 अगस्त थी। अब इसे बढ़ाकर 17

सितंबर कर दिया गया है। इच्छ़ुक उम्मीदवार आनलाइ आवेदन कर सकते हैं।

उद्योग विभाग से मिलेगा दस लाख की मदद

इस योजना के तहत सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए दस लाख रुपया मदद

देगी। इसमें से पांच लाख रुपया अनुदान के रूप में मिलेगा। शेष पांच लाख

रुपया लोन होगा। इस पर सरकार युवाओं से एक फीसद के दर से ब्याज लेगी। इसमें

महिलाओं को कोई ब्याज नहीं देना होगा। लोन 84 किस्तों में लौटानी है।

इन कागजात के साथ कर सकते हैं आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट, आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए।

इसमें स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट या

समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड,

फोटो , हस्ताक्षर का नमूना और बैंक अकाउंट

chat bot
आपका साथी