NH-31 और NH-81 पर सफर करने वाले यात्री ध्‍यान दें, कटिहार में इन स्‍थानों पर रहता है जाम

कटिहार में एनएच बस स्टैंड में तब्दील हो गई है। दरअसल गेड़ाबाड़ी में बस स्टैंड नहीं रहने से एनएच पर जाम लगता है। गेड़ाबाड़ी होकर दो-दो एनएच गुजरने से रहता है। इस कारण व्यवसायिक एवं यात्री वाहनों का दवाब रहता है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 04:16 PM (IST)
NH-31 और NH-81 पर सफर करने वाले यात्री ध्‍यान दें, कटिहार में इन स्‍थानों पर रहता है जाम
कटिहार में एनएच बस स्टैंड में तब्दील हो गई है।

सवांद सूत्र, गेड़ाबाड़ी (कटिहार)। कोढ़ा प्रखंड के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी में प्रतिदिन एनएच 31 एवं एनएच 81 पर प्रतिदिन घंटों जाम लगता है। यहां बस स्टैंड नहीं रहने से पूर्णिया, नवगछिया, भागलपुर, फलका, कटिहार आदि जगहों के लिए आने जाने वाली बसें एनएच के दोनों ओर खड़ी कर दी जाती है। जिससे एनएच पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस होकर गुजरने वाली बसों को एनएच के किनारे खड़ी कर सवारी को उतारा और चढ़ाया जाता है। यहां बस स्टैंड नहीं रहने से चालकों के पास भी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं रहता है। लोग यहां वर्षों से बस स्टैंड बनवाने की मांग करते आ रहे हैं।

प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में राष्ट्रीय राज मार्ग 31 एवं 81 होने के कारण यात्री बसें सहित टेंपो एवं अन्य वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस कारण दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। स्थानीय लोग गेड़ाबाड़ी बाजार में बस स्टैंड बनवाने की मांग जिला प्रशासन सहित स्थानीय विधायक एवं सांसद से करते आ रहे हैं। लेकिन इस ओर अब तक कोई भी पहल नहीं होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बीते कई वर्षों से गेड़ाबाड़ी बाजार में सामुदायिक शौचालय सहित बस स्टैंड की मांग स्थानीय लोग करते आ रहे हैं। लेकिन अब तक पहल नहीं होने से घंटों जाम लगा रहता है। ग्रामीण पंकज साह बताते हैं कि गेड़ाबाड़ी बाजार में बस स्टैंड नहीं रहने से छोटे बड़े वाहन सड़क किनारे लगाकर रखी जाती है। कई बार एंबुलेंस को भी घंटो इस जाम का कोप भाजन बनना पड़ता है। जाम के कारण जहां स्थानीय बाजार प्रभावित होता है वहीं एनएच 31 एवं 81 से होकर गुजरने वालों लोगों को भी परेशानी होती है। कई बार लंबी दूरी का सफर तय करने वाले इस जाम के कारण परेशान हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी