Bihar Panchayat chunav: मुंगेर में नामांकन करने पहुंचा फरार चढ़ा पुलिस के हत्थे, थानाध्यक्ष ने पूरी करवाई प्रक्रिया

Bihar Panchayat chunav मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड में तीसरे चरण के तहत चुनाव होने हैं जिसके लिए नामांकन कराने प्रत्याशी पहुंचे। इन्हीं प्रत्याशियों में एक फरार भी नामांकन के लिए पहुंचा जैसे ही पुलिस को सूचना मिली उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया फिर...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:45 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:45 AM (IST)
Bihar Panchayat chunav: मुंगेर में नामांकन करने पहुंचा फरार चढ़ा पुलिस के हत्थे, थानाध्यक्ष ने पूरी करवाई प्रक्रिया
Bihar Panchayat chunav: संग्रामपुर प्रखंड का मामला।

संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर)। Bihar Panchayat chunav: प्रखंड में होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन करने आए फरार प्रत्याशी को संग्रामपुर पुलिस ने दबोच लिया। थाना क्षेत्र के धनकुंडा गांव के राम प्रकाश मांझी संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड आठ से वार्ड सदस्य के लिए नामांकन कराने पहुंचा था। नामांकन कक्ष में उपस्थित थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कराकर रामप्रकाश मांझी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गापुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में नामांकन करने आए प्रत्याशी को गिरफ्तार किया गया है। प्रत्याशी पर उत्पाद अधिनियम के कांड में काफी लंबे समय से फरार चल रहा था।

शराब के साथ आरोपित की बाइक पुलिस ने जब्त की थी। इस पर वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में मुकदमा दर्ज हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरारी और दागियों पर पुलिस की नजर है। प्रखंड कार्यालय में फरार लोगों पर सख्ती से निपटा जा रहा है। राप्रवेश मांझी के नामांकन करने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया था। पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होगा, इसके लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। हर दिन क्षेत्र में गश्ती की जा रही है। प्रखंड क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पड़ोसी जिले के बार्डर इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है। शराब तस्करों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस है। -2020 में शराब मामले में प्रत्याशी रामप्रकाश मांझी पर दर्ज हुथा मुकदमा -नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने के बाद पुलिस ने भेजा जेल

मुंगेर में पंचायत चुनाव

मुंगेर में नौ चरणों में मतदान होंगे। इसके लिए एक हजार 387 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण के तहत 24 सितंबर तारापुर में वोटिंग होगी। इसके बाद 29 सितंबर टोटिया बंबर,  8 अक्टूबर- संग्रामपुर,  20 अक्टूबर- असरगंज, 24 अक्टूबर- हवेली खड़गपुरतीन नवंबर- धरहरा, 15 नवंबर-जमालपुर, 24 नवंबर-बरियारपुर और अंतिम चरण में 29 नवंबर को सदर प्रखंड में मतदान होगा। 

एक क्लिक में पढ़ें- Bihar Panchayat Chunav 2021: मुंगेर की पूरी Details

chat bot
आपका साथी