टीएमबीयू की सिंडिकेट बैठक के प्रस्ताव में संशोधन, जनवरी के पहले हफ्ते बुलाई जाएगी सीनेट की बैठक

टीएमबीयू की सिंडिकेट बैठक के प्रस्‍ताव में संशोधन किया गया है। दूसरी बैठक जल्‍द बुलाई जा सकती है। साथ ही जनवरी के प्रथम सप्‍ताह में सीनेट की बैठक बुलाने की तैयारी की जा रही है। विवि प्रशासन की ओर से इसके लिए...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 03:05 PM (IST)
टीएमबीयू की सिंडिकेट बैठक के प्रस्ताव में संशोधन, जनवरी के पहले हफ्ते बुलाई जाएगी सीनेट की बैठक
टीएमबीयू की सिंडिकेट बैठक के प्रस्‍ताव में संशोधन किया गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। टीएमबीयू में हाल ही में संपन्न सिंडिकेट की बैठक हंगामेदार रही थी। कई प्रस्तावों पर सदस्यों ने अपनी सहमति नहीं देते हुए प्रस्तावों में संशोधन के बाद बजट प्रस्तुत करने का आग्रह किया था। टीएमबीयू का दावा है कि जिन प्रस्तावों पर सदस्यों की आपत्ति थी, उसमें से कुछ को संशोधित तो कुछ को हटा दिया गया है। इसमें कापी और किताब खरीद के भुगतान, वित्त कमेटी में बदलाव, आउसोर्शिंग, आटोमेशन समेत अन्य मुद्दे हैं।

-संशोधित किया गया सिंडिकेट की कार्यवाही का प्रस्ताव, 25 दिसंबर को सिंडिकेट की बैठक में हुआ था हंगामा, जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकती है सीनेट की बैठक

विवि प्रशासन की ओर से तैयार कर ली गई है रिपोर्ट

विवि में तैयार संशोधित कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जिस अब संबंधित सिंडिकेट सदस्यों के पास भेजा जाएगा। इसके बाद उस रिपोर्ट को अंतिम रूप से दूसरी सिंडिकेट की बैठक में रखने के लिए तैयार किया जाएगा। सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने जिन प्रस्तावों पर अपनी आपत्ति दी थी, उन प्रस्ताव पर विधानपरिषद में एमएलसी डा. संजीव कुमार सिंह ने सवाल उठाया था। परिषद की कार्यवाही के दौरान खूब हंगामा हुआ था।

25 दिसंबर से पूर्व बुलाई जाएगी दूसरी बैठक

विवि में सिंडिकेट की दूसरी बैठक को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि का प्रयास है कि 25 दिसंबर के अवकाश से पूर्व ही दूसरी बैठक को संपन्न कर लिया जाए। जिससे सीनेट की बैठक जनवरी में कराई जा सके। इस लेकर भी तैयारी की जा रही है।

इन प्रस्तावों में हुआ संशोधन

कापी और किताब खरीद के भुगतान, वित्त कमेटी में बदलाव, आउसोर्सिंग, आटोमेशन आदि प्रस्तावों में संशोधन किया गया। दरअसल, टीएमबीयू में हाल ही में संपन्न ङ्क्षसडिकेट की बैठक हंगामेदार रही थी। कई प्रस्तावों पर सदस्यों ने अपनी सहमति नहीं देते हुए प्रस्तावों में संशोधन के बाद बजट प्रस्तुत करने का आग्रह किया था।  

chat bot
आपका साथी