TMBU : अगले हफ्ते ऑनलाइन शुरू होगा एमएड में दाखिला

शोध एवं प्रशिक्षण विभाग ने कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन भागलपुर को 25 अप्रैल तक दाखिला के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने को कहा है। जिसमें विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 02:00 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:28 AM (IST)
TMBU : अगले हफ्ते ऑनलाइन शुरू होगा एमएड में दाखिला
TMBU : अगले हफ्ते ऑनलाइन शुरू होगा एमएड में दाखिला

भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज फॉर टीचर्स एजुकेशन (सीटीई) में नए सत्र 2019-21 एमएड की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए अगले हफ्ते से इच्छुक विद्यार्थियों का ऑनलाइन दाखिला लिया जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया 26 जून तक चलेगी। छात्र-छात्राओं को शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा। नए सत्र की पढ़ाई पांच जुलाई से शुरू होगी।

इधर शोध एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक विनोदानंद झा ने कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन भागलपुर को 25 अप्रैल तक दाखिला के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने को कहा है। जिसमें विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी।

उन्होंने यह भी कहा है कि स्वीकृत सीटों का 95 फीसद दाखिला होनी चाहिए। दाखिले के निए नामांकन कमेटी की बैठक होगी। जिसमें विवि के प्रतिनिधि और उप शिक्षा निदेशक या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। दो मेधा सूची जारी होगी। जिसकी पूरी जानकारी उप शिक्षा निदेशक को उपलब्ध करानी होगी।

स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा आज से
लोकसभा चुनाव की वजह से स्नातक पार्ट-2 की 16 अप्रैल के बाद रोकी गई परीक्षा शनिवार से फिर से शुरू होगी। बता दें कि जिन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, उसमें चुनाव कार्य कराए जाने के कारण परीक्षा रोकनी पड़ी थी और तिथि में आंशिक बदलाव किया गया था। इसके अलावा विवि के शिक्षक और कर्मचारियों के भी चुनाव ड्यूटी में चले जाने के कारण भी परीक्षा तिथि बदली गई थी।

chat bot
आपका साथी