TMBU : स्नातक पार्ट वन में सौ छात्रों का नामांकन रद, भटक रहे छात्र Bhagalpur News

अभाविप ने कहा है कि टीएनबी कॉलेज के सौ से अधिक छात्रों का नामांकन के दो महीने बाद नामांकन रद कर दिया गया। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 02:26 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 02:26 PM (IST)
TMBU :  स्नातक पार्ट वन में सौ छात्रों का नामांकन रद, भटक रहे छात्र Bhagalpur News
TMBU : स्नातक पार्ट वन में सौ छात्रों का नामांकन रद, भटक रहे छात्र Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। टीएनबी कॉलेज के पार्ट वन के नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला तूल पकडऩे लगा है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कुलपति से मुलाकात की और समाधान करने का आग्रह किया। कहा कि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

अभाविप ने कहा है कि टीएनबी कॉलेज के सौ से अधिक छात्रों का नामांकन के दो महीने बाद नामांकन रद कर दिया गया। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रदेश सहमंत्री कुश पांडे ने बताया कि कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी गलतियों को छिपाने के लिए छात्र-छात्राओं के नामांकन को अवैध कह रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

कुलपति से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में कुणाल पाण्डेय, अतुल्य कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक मिश्रा, तुसार कश्यप, विकास चौहान, आदित्य राज, जकिरा, शगुफ्ता रोहित, तरन्नुम, मनीषा कुमारी, समीना, रहीमा, आलिया, प्राची, आरसी अभिषेक, अंकित, भानु और शुभम मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी