Admission in NOU 2021: नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए एक और मौका, 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

नालंदा खुला विवि में दाखिला की तारीख बढ़ा दी गई है। 2021-22 के लिए नामांकन की तिथि 15 नवंबर तक विस्तारित कर दी है। विस्तारित तिथि तक छात्र-छात्राएं आफलाइन या आनलाइन दोनों तरह से नामांकन ले सकते हैं। बिहार में बाढ़ व कई विश्वविद्यालय में डिग्री की...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:30 AM (IST)
Admission in NOU 2021: नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए एक और मौका, 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
नालंदा खुला विवि में दाखिला की तारीख बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। नालंदा खुला विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 के लिए नामांकन की तिथि 15 नवंबर तक विस्तारित कर दी है। विस्तारित तिथि तक छात्र-छात्राएं आफलाइन या आनलाइन दोनों तरह से नामांकन ले सकते हैं। बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय का शाखा स्थानीय पूर्णिया कालेज, पूर्णिया में भी संचालित है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी ङ्क्षसहा की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बिहार में बाढ़ व कई विश्वविद्यालय में डिग्री की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा समिति की बैठक में कुलसचिव डा. घनश्याम राय, कुलसचिव, परीक्षा डा. नीलक कुमारी व नामांकन विभाग के कर्मी मौजूद थे। यह जानकारी पूर्णिया कालेज स्टडी सेंटर के सहायक समन्वयक डा. मु. मुजाहिद हुसैन ने दी।

कालेज कर्मी के निधन पर शोक सभा आयोजित

पूर्णिया महिला महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ग के सेवारत वरीय कर्मचारी राजेंद्र चौहान के आकस्मिक निधन पर कालेज में मंगलवार को शोक.सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। राजेंद्र चौहान का देहांत सोमवार को प्रात: हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. संजय कुमार सिंह ने राजेंद्र चौहान की कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्य के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनका निधन महाविद्यालय की एक बड़ी क्षति है। शोक सभा में डा. विवेकानंद ङ्क्षसह ने श्री राजेंद्र चौहान के कार्यकाल में किये गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे एक कुशल अनुभवी एवं महाविद्यालय के प्रति समर्पित कर्मचारी थे।

महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजलि देते हुए उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में डा. गजाधर यादव, डा सरिता झा,डा उषा शरण, डा गीता अग्रवाल, कुमारी मृदुलता, प्रीती कुमारी, डा राधा कुमारी, डा जागृति राय, कुमार गौरव, मीना रजक, डाविवेकानंद ङ्क्षसह, उत्तम कुमार मिश्र, डा केके चौधरी, राजीव रंजन सिंह, निर्मल कुमार आदि मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी