कटिहार में 4 हजार 419 के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई, 150 पर लगा CCA

चुनाव के चलते 4419 के विरूद्ध 107 की कार्रवाई की गई। वहीं कटिहार में 150 पर सीसीए लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव हो इसके लिए लगातार पुलिस कैंप जारी है। वांछितों की पहचान भी की जा रही है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:55 PM (IST)
कटिहार में 4 हजार 419 के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई, 150 पर लगा CCA
हुई कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दी जानकारी।

जागरण संवादादाता, कटिहार। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर अपराधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों एवं शरारती तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 27 अगस्त से 14 सितंबर तक छह अवैध आग्नेयास्त्र एवं छह गोली छापामारी अभियान के दौरान बरामद की गई। उन्होंने कहा कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 206 प्रस्ताव है। अब तक 4419 के विरूद्ध 107 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं 1412 से बाउंड डाउन कराया गया है। जिले के विभिन्न थाना में वारंटों की संख्या 180 है। जिसमें 48 लंबित वारंट का निष्पादन अब तक किया गया है। सीसीए (CCA) के तहत 169 प्रस्ताव में जिलाधिकरी स्तर से 150 पर स्वीकृति आदेश निर्गत किया जा चुका है।

एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा 1782.775 लीटर देसी, विदेशी शराब की बरामदगी की गई है। इसकेक अतिरिक्त उत्पाद विभाग द्वारा 638 लीटर शराब बरामद किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान पिछले डेढ़ माह में यातायात नियमों के उल्लंघन एवं बिना वैध कागजात पकड़े गए वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में 26900 रूपये वसूला गया।

ये भी पढ़ें: देशभर में कितनों को 'Doctor' बना चुके बिहार के 'मास्टर माइंड', पूर्णिया से लेकर पटना तक और कितने ऐसे?

एसपी ने बताया कि पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि जिले में अनुज्ञपप्ति प्राप्त 1151 शस्त्रधारक हैं। अब तक 717 लाइसेंसी शस्त्र की जांच का काम पूरा करा लिया गया है। 120 शस्त्रधारकों ने अपना आम्र्स संबंधित थाना में जमा कराया है।

ये भी पढ़ें: खगड़िया के चौथम में 5611 बाढ़ पीड़ित परिवारों को भेजी गई जीआर की राशि, खिल उठे चेहरे

chat bot
आपका साथी