बिहार के खगडि़या में दर्दनाक हादसा; तेज आंधी के बीच पुल पार कर रही युवती बागमती नदी में गिरी, तेज धार बहा ले गई

बिहार के खगडि़या में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। तेज आंधी के बीच पुल पार कर रही युवती बागमती नदी में जा गिरी। इसके बाद उसे तेज धार बहा ले गई। जिस वक्‍त यह हादसा हुआ वहां से कुछ दूर पर...!

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:48 PM (IST)
बिहार के खगडि़या में दर्दनाक हादसा; तेज आंधी के बीच पुल पार कर रही युवती बागमती नदी में गिरी, तेज धार बहा ले गई
बिहार के खगडि़या में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ।

संवाद सूत्र, बलहा बाजार (खगड़िया)। घास और जलावन लेकर घर लौट रही एक युवती मानसी-सहरसा रेल खंड के रेलवे रिटायर्ड पुल संख्या- 51 से पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गई और बागमती की तेज धारा में बह गई। एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच चुकी है और खोजबीन अभियान चला रही है। समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई अता-पता नहीं चला था।

-रिटायर्ड पुल पर से गिरी युवती, बागमती में बही

-घास और जलावन लेकर लौट रही थी सुमन, तेज हवा और बोझा के कारण पुल पर से

बागमती नदी में गिर गई

चौथम के हरदिया की रहने वाली थी युवती 

युवती की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की वार्ड नंबर- सात निवासी झकसू पासवान की

पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुई है। वह कमरी दिघरी से घास और जलावन लेकर पुल पार कर रही थी। तेज हवा और बोझा के कारण पैर फिसलने से बागमती नदी में गिर गई। नदी में गिरने के बाद युवती ने तैर कर बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बागमती की उफनती धारा में बह गई। युवती की शादी एक साल पहले सहरसा जिले के सोनवर्षा राज में हुई है। कुछेक दिनों पहले सुमन मायका हरदिया गांव आई थी और गुरुवार को रिटायर्ड पुल पर से गिरने के कारण नदी में बह गई। चौथम सीओ भरत भूषण सिंह सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे।

युवती की खोज के लिए बुलाई गई है एसडीआरएफ की टीम 

उन्होंने बताया कि नदी में लापता युवती की खोजबीन एसडीआरएफ की टीम कर रही है। इस मौके पर

लोक जनशक्ति पार्टी के जिला महासचिव प्रकाश पासवान, टोला सेवक पवन सदा, सज्जन पासवान, त्रिवेणी पासवान आदि मौजूद थे। घटना बाद युवती के मायके में कोहराम मचा हुआ है। 

हादसे के बाद जुट गई लोगों की भीड़ 

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि तेज हवा के चपेट में आने के कारण यह हादसा हुआ। 

chat bot
आपका साथी