अभ्युदय आनंद और कॉल्विन थॉमस जीजी बने जिला टापर

भागलपुर/कहलगांव। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम में भागलपुर से अभ्युदय ने टॉप किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:43 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:43 AM (IST)
अभ्युदय आनंद और कॉल्विन थॉमस जीजी बने जिला टापर
अभ्युदय आनंद और कॉल्विन थॉमस जीजी बने जिला टापर

भागलपुर/कहलगांव। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) पब्लिक स्कूल भागलपुर के अभ्युदय आनंद और सेंट जोसफ स्कूल दीप्तिनगर कहलगांव के कॉल्विन थॉमस जीजी ने 99 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की साइदा अल्फिया हयात 98.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रही हैं।

-----------------------

डीएवी में 46 विद्यार्थियों को 90 फीसद से ज्यादा अंक

डीएवी स्कूल में अभ्युदय के अलावा मुकुंद राज को 98.4, मु. अकदास नूर को 98, शौर्य प्रियम एवं सृजन श्लोक को 97.60, स्नेहा प्रिया को 97.40, पीयूष चंद्र, तोषित हर एवं तुषार कश्यम को 97.20, ऋषभ आनंद एवं मु. नजर फारूकी को 96.60, सत्यम कुमार, रौनक चौधरी एवं शुभम रंजन को 96, आदित्य कुमार मिश्रा, आदर्श राज, प्रशांत कुमार एवं रौनक कुमारी को 95.80, शुभांगी कुमारी को 95.60 और कुमार अरूनभ को 95.20 फीसद अंक मिला है।

डीएवी से दसवीं में कुल 230 विद्यार्थी पंजीकृत थे। स्कूल का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा। 46 विद्यार्थियों को 90 से 100 फीसद के बीच, 84 विद्यार्थियों को 80 से 90 फीसद के बीच अंक आया है। प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य क कामना की है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डा. विमलेश झा ने दी।

-------------

सेंट जोसफ कहलगांव का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

सेंट जोसफ स्कूल दीप्तिनगर कहलगांव के कॉल्विन थॉमस जीजी को 99 फीसद, हिबा खान को 98.4 तथा काव्या कीर्ति एवं स्नेहा बिस्वास को 98.2 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। इस विद्यालय से कुल 134 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी पास हुए हैं। 33 विद्यार्थियों के कुल प्राप्तांक नब्बे फीसद से अधिक रहे हैं। 80 से 89.9 फीसद अंक प्राप्त करने वालों में 50 विद्यार्थी रहे। 70 से 79.9 फीसद अंक प्राप्त करने वाले 37, 60 से 69.9 फीसद अंक प्राप्त करने वाले तेरह तथा साथ फीसद अंक से कम अंक एक विद्यार्थी को प्राप्त हुआ। प्राचार्य सिस्टर एनसी ने विद्यालय के नतीजे पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

--------------

आनंदराम ढांढनियां के टापर बने कृष्णा

जासं, भागलपुर : आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के कृष्णा केजरीवाल दसवीं की परीक्षा में 92.8 फीसद अंक लाकर स्कूल में अव्वल रहे। इसके अलावा अंाचल शर्मा एवं आदित्य सागर को 91.4 फीसद और अंशु प्रिया को 90.6 फीसद अंक प्राप्त हुआ। स्कूल में 90 फीसद से अंक पाने वाले विद्यार्थियों में श्रीधर सहाय, श्रृष्टि सोनल, प्राची केसरी, अमित कुमार, शिवम कुमार, शिवेन कुमार, अनामिका कुमारी आदि शामिल है। प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा, स्कूल के अध्यक्ष अतुल कुमार ढांढनियां, पंकज कुमार गर्ग, संजीत पाठक, रंजन सिंह, सूरज सिन्हा, अंशुमान, कुमार अमरेंद्र पांडेय, भीष्म मोहन झा, अशोक कुमार आदि ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी