कुछ इस तरह एक युवक से ठग लिए 30 हजार रुपये और थमा दिये डेढ़ लाख रुपये के ऐसे नोट Bhagalpur News

भागलपुर में एक युवक को डेढ़ लाख रुपये देकर 30 हजार रुपये मांगा। युवक भी लालच में आ गए। रुपये देने के बाद वह फरार हो गया। युवक ने देखा तो उसके होश उड़ गए।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 03:56 PM (IST)
कुछ इस तरह एक युवक से ठग लिए 30 हजार रुपये और थमा दिये डेढ़ लाख रुपये के ऐसे नोट Bhagalpur News
कुछ इस तरह एक युवक से ठग लिए 30 हजार रुपये और थमा दिये डेढ़ लाख रुपये के ऐसे नोट Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। खलीफाबाग स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान के कर्मचारी बजरंगी पंडित से बदमाश ने तीस हजार रुपये ठग लिए। बजरंगी ने इस मामले में जोगसर ओपी में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बजरंगी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से 45 हजार रुपये की निकासी कर वह लौट रहा था। इसी बीच डीडीसी आवास के समीप एक व्यक्ति ने कहा कि उसके पास डेढ़ लाख रुपये है। किसी ने उसे रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिया है, लेकिन उसे एक जगह जाना जरूरी है। 30 हजार रुपये की सख्त जरूरत है। इसलिए डेढ़ लाख रुपये लेकर 30 हजार रुपये देने की बात कही। बैंक में जमा करने के समय 30 हजार रुपये रख लेने की भी उस व्यक्ति ने बात कही। डेढ़ लाख देने के बाद बजरंगी ने उस व्यक्ति को 30 हजार रुपये दे दिया। रुपये लेते ही वह ओझल हो गया। जब नोट का बंडल खोला तो उपर में पांच-पांच सौ के दो नोट थे और नीचे सादा कागज था। जोगसर ओपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी