फर्जी निकला किशनगंज में 60 लाख फिरौती का मामला... व्यवसायी पुत्र ने दोस्तों संग मिलकर खुद रची थी साजिश

किशनगंज में व्‍यवायी पुत्र के अपहरण का मामला फर्जी निकला। व्‍यवसायी पुत्र ने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर खुद इसकी साजिश रची थी। पुलिस ने सभी को कोलकता के एक होटल से गिरफतार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:17 PM (IST)
फर्जी निकला किशनगंज में 60 लाख फिरौती का मामला... व्यवसायी पुत्र ने दोस्तों संग मिलकर खुद रची थी साजिश
किशनगंज में व्‍यवायी पुत्र के अपहरण का मामला फर्जी निकला।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। व्यवसायी मिलापचंद डागा के अपहृत पुत्र विशाल डागा को पुलिस ने कोलकाता के एक होटल से बरामद कर लिया है। 17 मार्च को घटित इस अपहरण मामले में 60 लाख की फिरौती मांगी गई थी। अपहरण का यह मामला पूरी तरह फर्जी निकला। उसने दोस्तों के साथ मिलकर स्वयं अपहरण की साजिश रची थी। इस मामले में विशाल डागा समेत उसके दो दोस्तों को पुलिस गिरफ्तार की है। गिरफ्तार आरोपितों में अपहृत विशाल समेत दरभंगा निवासी रूपेश ङ्क्षसह और स्थानीय रोहित उर्फ बाबा शामिल है। विशाल डागा ने कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी। फिरौती के तौर पर मिलने वाले 60 लाख में से वह खुद के लिए 45 लाख और तीन दोस्तों को 15 लाख देने का वादा किया था।

कोलकाता से बरामद किए गए अपहृत विशाल डागा ने पुलिस अपनेे तथाकथित अपहरण की पूरी कहानी बताई। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मामले की जांच के क्रम में तथाकथित अपहृत विशाल डागा को बंगाल से सकुशल बरामद किया गया एवं पूछताछ के क्रम में उसने अपने स्वयं के अपहरण की योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उक्त मामला गुमराह करने, आपराधिक षडयंत्र रचने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं प्रशासनिक मकहमा को उलझाए रखने के आरोप में विशाल और उसके साथियों के विरूद्ध आइपीसी की धारा 364 ए, 420, 120बी, 353 के अंतर्गत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपितों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी। आरोपितों के पास से बरामद फर्जी अपहरण की कहानी से संबंधित वीडियो बनाया हुआ दो पेन ड्राइव, दो मोबाइल फोन और गिरफ्तार आरोपितों के बीच मोबाइल चैङ्क्षटग को साक्ष्य के तौर पर पुलिस इक_ा कर चुकी है।

60 लाख फिरौती की मांग से मची थी खलबली

गत 17 मार्च की सुबह को शहर के हनुमान मंदिर गली, धर्मगंज निवासी व्यवसायी मिलापचंद डागा का पुत्र विशाल डागा अपने घर से निकले। उस दिन शाम तक घर नहीं लौटे। उसी दिन रात को 7.45 बजे मिलापचंद डागा के मोबाइल नंबर 7004744759 पर मोबाइल नंबर 7764941261 से फोन आया कि आपका बेटा हमारे कब्जे में है, 60 लाख रुपये देकर सकुशल ले जा सकते हैं। इसकी सूचना मिलापचंद डागा द्वारा अगले दिन यानी 18 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे टाउन थाना को दी गई। पुलिस तत्काल अज्ञात के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज जांच में जुटी थी।

chat bot
आपका साथी