भागलपुर में व्यवसायी से हथियार के बल पर 50 हजार की लूट

भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र में कहलगांव निवासी व्यवसायी मनोज कुमार संथालिया से हथियार के बल पर 50 हजार नकद और सोने की चेन लूटने का मामला प्रकाश में आया है। व्यवसायी से 40 लाख की रंगदारी भी मांगी गई नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। घटना से भयभीत व्यवसायी ने मंगलवार को जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:34 PM (IST)
भागलपुर में व्यवसायी से हथियार के  बल पर 50 हजार की लूट
भागलपुर में व्यवसायी से हथियार के बल पर 50 हजार की लूट

भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र में कहलगांव निवासी व्यवसायी मनोज कुमार संथालिया से हथियार के बल पर 50 हजार नकद और सोने की चेन लूटने का मामला प्रकाश में आया है। व्यवसायी से 40 लाख की रंगदारी भी मांगी गई, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। घटना से भयभीत व्यवसायी ने मंगलवार को जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है, जिसमें बीबी घोष लेन, चर्च रोड निवासी जसप्रकाश महनसरिया, उसके पुत्र आशीष महनसरिया समेत तीन-चार अज्ञात लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

व्यवसायी के अनुसार वह बड़ी पोस्ट ऑफिस महात्मा गांधी रोड स्थित जमीन पर अपने चालक सुबोध दास के साथ गए थे। वहां मौजूद सभी आरोपित देखते ही गाली-गलौज करने लगे। यह भी कहने लगे कि तुम अपने ड्राइवर से केस करवा दिया, उससे क्या बिगड़ गया। मेरी दुकान खाली कराना चाहते तो तो 40 लाख रुपये बतौर रंगदारी देनी होगी। विरोध जताने पर आरोपितों ने सिर में पिस्तौल सटाकर मुझे अपने कब्जे में ले लिया। मेरे पास से नकद 50 हजार रुपये और गले से दो भर सोने की चेन लूट ली। रंगदारी की रकम नहीं पहुंचाने पर गोली मारने की धमकी दी।

जोगसर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि बड़ी पोस्ट ऑफिस से कुछ दूरी पर मनोज संथालिया के पिता की जमीन थी। उनके बाद जमीन के मालिक मनोज संथालिया हुए, जिनके यहां दुकान लेकर वर्षों से आरोपित किराया नहीं देते थे। बात-बात पर मारपीट पर उतारू हो जाते थे।

chat bot
आपका साथी