47वीं बिहार राज्य सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज, भागलपुर के खिलाड़ी बेगूसराय रवाना

47वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष/महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। भागलपुर पुरुष टीम का कप्तान राहुल कुमार व महिला टीम की कप्तान अंजली कुमारी होगी। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ट्रेन से बेगूसराय के लिए रवाना हुई।उक्त प्रतियोगिता में छह दिसम्बर तक चलेगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:17 PM (IST)
47वीं बिहार राज्य सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज, भागलपुर के खिलाड़ी बेगूसराय रवाना
47वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष/महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज हो गया है।

संवाद सूत्र, बिहपुर। बिहपुर एवं नवगछिया रेलवे स्टेशन से भागलपुर जिला कबड्डी के दोनों वर्गों की सीनियर टीम 47वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष/महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ट्रेन से बेगूसराय के लिए रवाना हुई।उक्त प्रतियोगिता में चार से छह दिसम्बर तक चलेगा।जिसमें भागलपुर जिले समेत राज्य के लगभग सभी जिलों की टीमें बेगूसराय पहुंच चुकी है।

भागलपुर महिला वर्ग की टीम में अंजली कुमारी,कोमल कुमारी, सपना कुमारी,शिखा कुमारी,गीतांजली कुमारी,रूबी कुमारी,सबिता कुमारी,पुष्पांजली कुमारी,सोनाली कुमारी,अंशुली कुमारी,शिवानी कुमारी व मुस्कान कुमारी शामिल है।टीम का कोच गोपाल सिंह एवं मैनेजर खुशबू कुमारी है।वहीं पुरुष वर्ग में राहुल कुमार,पृथ्वी कुमार,चंद्रशेखर कुमार,चंदन कुमार,अनमोल, जनार्दन,चमन कुमार, राजा कुमार,केशव कुमार राय,अभिषेक कुमार,मोहित कुमार व अंकुश कुमार है।टीम के कोच नेशनल खिलाड़ी सचिन कुमार व मैनेजर सौरव कुमार है।जानकारी देते हुए

भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि पुरुष टीम का कप्तान राहुल कुमार व महिला टीम की कप्तान अंजली कुमारी होगी।टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए बिहपुर पूरब भाग दो के जिला परिषद सदस्य मु.मोईन राईन,मुखिया उषा निषाद,प्रशांत राज,संतोष कुमार,डा.रमेश सिंह,पंसस दारोग प्रसाद सिंह,सिकंदर यादव,सिकंदरकांत विश्वकर्मा,सर्वोत्तम कुमार,राजेश कुमार,सुमित यादव,सत्यम कुमार,शिवनंदन सिंह,पूर्व पंसस अमित कुमार सुमन उर्फ तप्पू सिंह,शाकिब आलम,चमन खां व ज्योति सिंह आदि ने मुबारकबाद दिया है।बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए ऑफिशियल के रूप में बिहपुर से दिलीप कुमार शर्मा व मु.सद्दाम भी टीम के साथ रवाना हुए हैं।

ओलंपियाड प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान लाकर अरुण कुमार ने बढ़ाया खरीक का मान

संवाद सूत्र, खरीक : इंटर स्कूल के11वीं कक्षा के छात्र अरूण कुमार ने ओलंपियाड प्रतियोगिता के गणित विषय में जिले में प्रथम और राज्य में तीसरा स्थान लाकर अपने स्कूल समेत पूरे जिले का मान बढ़ाया है। इस सफलता के लिए शनिवार विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सफल छात्र को सम्मानित किया। पूरे विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने बताया कि अरूण को इस सफलता के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा भी लैपटाप, दस हजार का चेक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक फूल कुमार, अशोक कुमार, कुमारी आनंदिता, करूणा निधान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी