हथियार के बल पर स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कर्मी से जमुई में 4.50 लाख की लूट

जमुई में गुरुवार को अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधियोंं ने हथियार के बल पर स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कर्मी से जमुई में 4.50 लाख लूट ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:09 PM (IST)
हथियार के बल पर स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कर्मी से जमुई में 4.50 लाख की लूट
जमुई में गुरुवार को अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।

संवाद सहयोगी, जमुई! शहर में एक दफा फिर बदमाशों का आतंक देखने को मिला। बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर रजिस्ट्री कचहरी के समीप स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कर्मी रंजन कुमार यादव से 4.50 लाख लूट लिए। घटना गुरुवार सुबह 10:15 बजे की है। बताया जाता है कि रजिस्ट्री कार्यालय में ही लिमिटेड का कैश काउंटर है। रंजन काउंटर से रूपया निकालकर अपने सहयोगी लड्डू कुमार के साथ रूपया जमा करने एसबीआइ बैंक जा रहा था।

इसी दौरान बीच रास्ते में ही दो पल्सर बाइक पर सवार चार बदमाश आए और रंजन का रास्ता रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रंजन के पास से रुपये भरा थैला लूटने के साथ उसका मोबाइल भी ले लिया। घटना के बाद रंजन द्वारा नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है।

इधर, दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से शहरवासी सकते में हैं। बता दें कि शहर में लूट की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बदमाश लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। 6 फरवरी को भी बदमाशों ने जनक सिंह कॉलोनी के समीप नालंदा जिला निवासी मध्य विद्यालय नीमारंग के प्रधानाध्यापक धनंजय किशोर से लगभग डेढ़ लाख रूपये लूट लिए थे। इस घटना का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है। यही कारण है कि बदमाशों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे आए दिन लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

---

प्राथमिकी दर्ज करने के साथ

पूरे प्रकरण में कर्मी की भूमिका को संदिग्ध मानकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में जल्द ही सत्यता सामने आएगी।

प्रमोद कुमार मंडल, एसपी, जमुई। 

chat bot
आपका साथी