394वां उर्स पाक: परचम कुशाई के साथ शहबाज मुहम्मद भागलपुरी का उर्स शुरू, आज होगी तकरीर

394वां उर्स पाक झंडोत्‍तोलन के साथ भागलपुर में तीन दिवसीय उर्स पाक शुरू हो गया है। इसके ल‍िए विशेष दुआ की गई। इस दौरान कई प्रदेशों से आए शायरों ने पेश किए नातिया कलाम। आज होगी तकरीर मदरसा के छात्रों की होगी दस्तार ए फजीलत।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:04 AM (IST)
394वां उर्स पाक: परचम कुशाई के साथ शहबाज मुहम्मद भागलपुरी का उर्स शुरू, आज होगी तकरीर
झंडोतोलन के बाद दुआ मांगते गद्दीनशीं (सामने बीच में) सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी (ऊपर)। नातिया मुशायरा का आयोजन (नीचे)।

जागरण संवाददाता, भगलपुर। मुल्लाचक शरीफ स्थित खानकाह शहबाजिया में हजरत शहबाज मुहम्मद भागलपुरी रअ. का 394वां उर्स पाक शुक्रवार को शुरू हो गया। खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब ने मगरिब की नमाज के बाद शाम साढ़े छह बजे खानकाह परिसर में परचम कुशाई (झंडोतोलन) कर उर्स की शुरुआत की।

उर्स के पहले दिन खानकाह परिसर में स्थित शाहजहांनी मस्जिद में हाफिज और फाजिल की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को खत्म बुखारी का दर्स (पाठ) मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड मुदर्रिस मुफ्ती फारूक आलम अशरफी मिस्बाही ने कराया। खानकाह परिसर में कुलशरीफ और फातेहा का आयोजन किया गया। परचम कुशाई के मौके पर नाएब सज्जादा सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी के अलावा हाजी व मौलाना सैयद शाह शाहकार आलम शहबाजी, सैयद शाह अहरार आलम शहबाजी, सैयद शाह इबशार आलम शहबाजी, मुफ्ती फारूक आलम अशरफी मिस्बाही समेत सभी खानवादा व सैकड़ों मुरीदीन मौजूद थे।

शुक्रवार को ही अशां की नमाज के बाद रात नौ बजे हजरत सैयद शाह आसिल शहबाजी रअ. के मजार पर गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी ने चादरपोशी करने के बाद दुआ की। रात दस बजे से शाहजहांनी मस्जिद में खतीबे आजम ए हिंद पूर्व गद्दीनशीं सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी उर्फ अमन बाबू की याद में नातिया कलाम पेश किए गए।

लखनऊ के हाफिज बैतुल्ला अहसान मीनाई, अब्दुल समद कोयल, कोलकाता के इश्तियाक रहबर, जुनैद अशरफ के अलावा स्थानीय शायर सैयद शब्बीर आलम जाफरी, फैजुर्रहमान, बदरुद्दीन शबनम, हारून राशिद, कमर अहमद अशरफी, मौलाना रफीक खाकी, कमर अहमद अशरफी, काजिम अशरफी, साकिब कमर, मासूम आदिल, मौलाना मनाजिर अहमद मिस्बाही, तुफैल अहमद मिस्बाही, नोमैर अशरफी नदीम, हाफिज असजद रजा, मौलाना गुलाम सरवर, अब्दुल वहाब सलिक, मु. जाकिर हुसैन जाकिर और मोइन महवर के अलावा गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी तथा सैयद शाह अहरार आलम शहबाजी और मुफ्ती फारूक आलम अशरफी मिस्बाही ने भी मनकबत पेश किया।

शनिवार को उर्स के दूसरे दिन तकरीर के अलावा नातिया मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। रात दस बजे हजरत शहबाज मुहम्मद भागलपुरी के मजार पर चादरपोशी की जाएगी। मदरसा के छात्रों की दस्तारबंदी और दस्तार फजीलत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी