24th Bhagalpur District Athletics Competition : आशादीप क्लब का जलवा

भागलपुर में 24वीं भागलपुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। एसएसपी ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत। नाथनगर की आशादीप क्लब ऑलओवर चैंपियन रही। इस खेलप्रतियोगिता के दौरान काफी उत्साह का माहौल रहा। खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ी का विकास हुआ।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:57 AM (IST)
24th Bhagalpur District Athletics Competition : आशादीप क्लब का जलवा
- तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ मंगलवार को समापन

जागरण संवाददाता, भागलपुर। 24वीं भागलपुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। नाथनगर की आशादीप क्लब ऑलओवर चैंपियन रही। इस दौरान मुख्य अतिथि एसएसपी निताशा गुडिय़ा, सीटीएस प्राचार्य मिथिलेश मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। एसएसपी ने खिलाडिय़ों को शुभकामना देते हुए कहा कि लड़कियों का एथलेटिक्स के प्रति लगाव काफी सराहनीय है।

खिलाडिय़ों को पवन पोद्दार, कर्नल अरविंद झा, खेल पदाधिाकारी प्रमोद यादव, वर्दी खान, डॉ. सलाउद्दीन हसन, मु. अकील अहमद, अशोक कुमार, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, संघ के अध्यक्ष जेड हसन, सचिव मु. नसर आलम समेत अन्य तकनीकी पदाधिकारियों ने भी सम्मानित किया। 

व्यक्तिगत चैंपियनशिप (यू/14 बालिका) में खुशी कुमारी (आशादीप कल्ब), (यू/16 बालिका) में संध्या कुमारी (आशादीप कल्ब), (यू/18 बालिका) में मुस्कान सिन्हा, महिला वर्ग में भारती कुमारी (आशादीप कल्ब), (यू/14 बालक) में सोहित कुमार, नजरे आलम खान (आशादीप कल्ब), (यू/18 बालक) बिट्टू कुमार (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र), पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार रहे। 

टीम चैंपिनयशिप में (यू/14, 16, 18) एवं महिला के सभी वर्ग में आशादीप कल्ब चैंपियन रही। (यू/14 बालक) में मेजर ध्यान चंद क्लब, (यू/16 बालका) में आशादीप क्लब, (यू/18 बालक) में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र और पुरूष वर्ग में आशादीप क्लब विजयी रही। 

प्रतियोगिता में जज की भूमिका में पवन कुमार सिन्हा, मु. शादिक हसन, मनोज कुमार, किरण कुमारी, एमए परवेज, प्रबल झा, मु. अकरम अली, मुरारी कुमार, मु. खुर्रम शोएब, नीरज कुमार राय, प्रवीण झा, मु. शाहिद हुसैन, अरूण कुमार ओझा, मु. फैसल, मु. अच्छु, विक्की कुमार, मु. मुराद, प्रमोद कुमार मंडल, संतोष कुमार, राकेश यादव, दीपक कुमार मिश्रा, मु. जुलबाब, मु. कैशर, मु. इरफान अंसारी, मु. साजिद, कुंदन, प्रभात, रजहा उद्दीन आदि शामिल थे। 

तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न

तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हो गया है। इस दौरान कई अधिकारी वहां मौजूद थे। खेल प्रतिभागी भी लगातार इस आयोजन में लगे रहे। इस प्रतियोगिता से खिलाडि़यों की प्रतिभा में काफी विकास हुआ। 

chat bot
आपका साथी