सैंडिस कंपाउंड में 24वीं भागलपुर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का आगाज, 12 टीमों के करीब पांच सौ खिलाड़ी कर रहे शिरकत

सैंडिस कंपाउंड में तीन दिवसीय 24वीं भागलपुर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का रविवार को आगाज हो गया। इसमें 12 टीमों के करीब पांच सौ खिलाड़ी कर रहे शिरकत कर रहे हैं। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जमालपुर बीएमपी-9 के समादेष्टा सत्यवीर सिंह कह रहे थे।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:00 AM (IST)
सैंडिस कंपाउंड में 24वीं भागलपुर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का आगाज, 12 टीमों के करीब पांच सौ खिलाड़ी कर रहे शिरकत
सैंडिस कंपाउंड में तीन दिवसीय 24वीं भागलपुर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का रविवार को आगाज हो गया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। यदि मेरी खेल में रूचि होती तो यूपीएससी की परीक्षा में मैं टॉपर हो सकता था। यूपीएससी में मुझसे ओलंपिक से जुड़े कई सवाल किए गए थे, जिसका मैं जवाब नहीं दे सका। इस कारण अच्छे नंबरों के बावजूद मैं पीछे रह गया। यह बातें रविवार को सैंडिस कंपाउंड में तीन दिवसीय 24वीं भागलपुर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि जमालपुर बीएमपी-9 के समादेष्टा सत्यवीर सिंह कह रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल से सामाजिक समरसता आती है। कई बार दंगों जैसी स्थिति में शांति के लिए इसका सहारा भी लिया था।

अतिथि के रूप में आए प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम राजेश झा राजा ने कहा कि काफी दिनों बाद एथलेटिक्स का ऐसा जीवंत एसोसिएशन देखा। शहर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर रहे हैं, यह जिले के लिए गर्व की बात है। सीटीएस प्राचार्य मिथिलेश मिश्रा ने खिलाडिय़ों को कहा कि वे अव्वल आने का प्रयास करें। तभी भागलपुर का नाम विश्व स्तर पर रौशन हो सकेगा। ऐसे कार्यक्रम स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष एस जेड हसन ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन नसर आलम ने किया। इसके पूर्व 12 टीमों ने अपने-अपने बैनर और झंडे के साथ मार्चपास्ट किया। जिसका नेतृत्व तत्कालीन एसएसपी मनोज कुमार द्वारा शुरू किए गए कम्यूनिटी पुलिसिंग द्वारा किया जा रहा था। इस टीम ने पहली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी दिखाई थी। इसके तहत दारोगा नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी निशुल्क कोचिंग प्राप्त करते हैं।

इसके बादराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने वाली मीनू सोरेन, भारती कुमारी, मुस्कान सिन्हा और राकेश यादव ने मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाया। फिर अतिथियों के अलावा एसोसिएशन के अध्यक्ष एसजेड हसन, सचिव नसर आलम समेत अन्य लोगों ने बैलून और कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उद्घाटन की पहली प्रतियोगिता आठ साल से कम उम्र के बच्चों के बीच 60 मीटर रेस कराकर की गई। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके बाद अन्य प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें सौ मीटर, दो सौ मीटर समेत अन्य दौड़ के अलावा गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता में करीब 12 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें कम्यूनिटी पुलिसिंग, उड़ान क्लब, दीक्षा इंटरनेशनल, डिफेंस क्लब, किलकारी, न्यू होराइजन स्कूल, मेजर ध्यानचंद क्लब, प्लस टू हाई स्कूल, मथुरापुर, प्लस टू राम सुंदर राम, कहलगांव, एकलव्य, आशादीप क्लब शामिल थे।

इस मौके पर अतिथि वर्दी खान, एचएसए खान, सत्यजीत सहाय, श्याम अग्रवाल समेत पवन सिन्हा, ज्ञान प्रकाश, एमए परवेज, मनोज कुमार, किरण कुमारी, मुरारी कुमार, सादिक हसन, अकरम अली, फारूक आजम, मु. मुराद, प्रमोद कुमार, नीरज राय, इरफान अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी