10वां उर्स पाक : खतीबे आजम ए हिंद के उर्स पर की गई चादरपोशी, तकरीर व नातिया मुशायरा भी हुआ

10वां उर्स पाक 15वें गद्दीनशीं खतीबे आजम ए हिंद सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन। भागलपुर के खानकाह शहबाजिया में तकरीर व नातिया मुशायरा का हुआ आयोजन। ऊलेमाओं ने तकरीर में सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:54 AM (IST)
10वां उर्स पाक : खतीबे आजम ए हिंद के उर्स पर की गई चादरपोशी, तकरीर व नातिया मुशायरा भी हुआ
सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी के मजार पर चादरपोशी करते गद्दीनशीं सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी।

भागलपुर [कामरान हाशमी]। मुल्लाचक शरीफ स्थित खानकाह शहबाजिया में शनिवार को 15वें गद्दीनशीं खतीबे आजम ए हिंद सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी की पुण्यतिथि पर उर्स पाक मनाया गया। इस मौके पर चादरपोशी के अलावा तकरीर व नातिया मुशायरा का भी आयोजन किया गया।

शाहजहानी मस्जिद में कुरानख्वानी

गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब की अध्यक्षता में सुबह नौ बजे से शाहजहानी मस्जिद में कुरानख्वानी की गई। रात्रि साढ़े नौ बजे खतीबे आजम ए हिंद सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी उर्फ अमन बाबू के मजार पर साहिबे सज्जादा सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी ने चादरपोशी की। खानकाह परिसर स्थित शाहजहांनी मस्जिद में किच्छौछा शरीफ (उत्तरप्रदेश) के खतीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना कमर अहमद अयारफी मिस्बाही और कर्नाटक के खतीबे बर्कबार हजरत मौलाना हाजी अहमद अशरफी ने तकरीर पेश की। दोनों ऊलेमा ने अपनी तकरीर में खतीबे आजम ए हिंद सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

नातिया कलाम

हाफिज अब्दुल वहाब सालिक के संचालन में आयोजित नातिया मुशायरा में कोलकाता के नातगो इश्तियाक रहबर, जुनैद अशरफ, भागलपुर के हाफिज गुलजार तथा हाजी हाफिज तारिक ने नातिया कलाम पेश किया। कई नातगो ने इश्तियाक आलम शहबाजी के लिखे हुए नातिया कलाम को सुनाकर खूब वाह वाही लूटी। ज्ञात हो कि खतीबे आजम ए हिंद सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी न केवल पूर्व गद्दीनशीं थे, वो ख्याति प्राप्त वक्ता और नामचीन शायर के अलावा लेखक भी थे। फज्र की नमाज से पूर्व सवेरे दुआ व सलाम के साथ खतीबे आजम ए हिंद के 10वें उर्स पाक का समापन किया गया।

इस मौके पर खानकाह शहबाजिया के नाएब सज्जादा सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी, हाजी व मौलाना सैयद शाह शाहकार आलम शहबाजी, सैयद शाह अहरार आलम शहबाजी, सैयद शाह इबशार आलम शहबाजी व मदरसा जामिया शहाबजिया के हेड मुदर्रिस मुफ्ती फारूक आलम अशरफी मिस्बाही समेत खानकाह के सभी खनवादा के अलावा बड़ी संख्या में मुरीदीन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी