एक दर्जन थानों में शराब जब्ती की शून्य उपलब्धि, डीएम ने जताया असंतोष

बेगूसराय सरकार व प्रशासन मद्य निषेध एवं भूमि विवाद के मामलों पर सख्त है। इसको ले लगातार निदे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 09:59 PM (IST)
एक दर्जन थानों में शराब जब्ती की शून्य उपलब्धि, डीएम ने जताया असंतोष
एक दर्जन थानों में शराब जब्ती की शून्य उपलब्धि, डीएम ने जताया असंतोष

बेगूसराय : सरकार व प्रशासन मद्य निषेध एवं भूमि विवाद के मामलों पर सख्त है। इसको ले लगातार निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। हाल में भी जिला प्रशासन शराब की जब्ती एवं भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, लेकिन निर्देश के बावजूद एक दर्जन से अधिक थानों में शराब जब्ती की उपलब्धि शून्य रही। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने शून्य उपलब्धि वाले थानों के प्रति असंतोष जताया।

इन थानों में उपलब्धि रही शून्य : गुरुवार को मद्य निषेध एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि बीते 15 दिनों में सिघौल ओपी, बरौनी थाना, जीरोमाइल ओपी, रिफाइनरी ओपी, एफसीआइ ओपी, वीरपुर थाना, नयागांव थाना, मटिहानी थाना, शाम्हो थाना, भगवानपुर थाना, मंसूरचक थाना, नावकोठी थाना एवं छौड़ाही ओपी में शराब जब्ती की उपलब्धि शून्य रही। डीएम ने उक्त सभी थाना प्रभारियों को अगली बैठक से पूर्व आवश्यक प्रगति लाने तथा सघन चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया।

शराब विनष्टीकरण में नहीं है रूचि : जिले के कई थानों का शराब विनष्टीकरण में कोई अभिरूचि नहीं है। जिस पर डीएम ने खेद भी प्रकट किया। विनष्टीकरण के लिए एक हजार लीटर शराब से अधिक लंबित रखने वाले थानों में लोहिया नगर ओपी, मुफसिल थाना, लाखो ओपी सिघौल ओपी, रिफाइनरी ओपी, वरीपुर थाना, मटिहानी थाना, तेघड़ा थाना, बछवाड़ा थाना, भगवानपुर थाना, फुलवड़िया थाना, बलिया थाना, साहेबपुर कमाल थाना एवं खोदावंदपुर थाना शामिल है। उक्त थाना प्रभारियों को शराब विनष्टीकारण के लिए अविलंब आवश्यक प्रस्ताव भेजते हुए लंबित मामलों के शत प्रतिशत निष्पादन का निर्देश डीएम ने दिया।

भूमि विवाद के लंबित मामलों का करें निष्पादन : बैठक में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि बेगूसराय अनुमंडल में 54, बलिया में 94, मंझौल में 24, बखरी में 89 तथा तेघड़ा अनुमंडल में 37 मामले लंबित हैं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। बैठक में कुसमहौत कब्रिस्तान, कुम्हारसों, काजी रसलपुर, छौड़ाही अंचल के मटिहानी स्कूल के पूर्व स्थित कब्रिस्तान से संबंधित मामलों को ले सीओ एवं एसडीओ को स्थल भ्रमण कर लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश भी दिया। बैठक में एडीएम मो. बलागउद्दीन, विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी संजीत कुमार, राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत सभी एसडीओ, डीएसपी, सीओ, थाना प्रभारी आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी