कोरोना काल में युवाओं ने थामी कमान, घर बैठे पहुंचने लगा सामान

बेगूसराय कोरोना काल में घर बैठे बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह रोजमर्रा की ची

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:27 PM (IST)
कोरोना काल में युवाओं ने थामी कमान, घर बैठे पहुंचने लगा सामान
कोरोना काल में युवाओं ने थामी कमान, घर बैठे पहुंचने लगा सामान

बेगूसराय : कोरोना काल में घर बैठे बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति लोगों के घरों तक होने लगी है। फोन कॉल घुमाते ही दवा, सब्जी, फल, खाद्य सामग्री, मिठाई एवं फूड आदि बाजार की दरों पर घर पहुंच रहा है। मंझौल में दो युवाओं की टोली जो कोरोना काल में घरों में बंद एवं बाजार जाने से असमर्थ, कोविड ग्रसित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रही है। दोनों युवाओं की टीम ने एप व टाल फ्री नंबर जारी कर मंझौल अनुमंडल के लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होता दिख रहा है।

गांव के लोग घर बैठे ले रहे सुविधा का लाभ

अलग-अलग युवाओं की दो टीमों के द्वारा संचालित संदेश सर्विस एवं भारत की दुकान दो ऐसे स्टार्टअप हैं जो लोगों के घरों तक बाजार के दाम पर आवश्यक सामानों की आपूर्ति कर रहा है। संदेश सर्विस दूरी और सामान के हिसाब से डिलीवरी चार्ज लेते हैं। वहीं भारत की दुकान 199 रुपये के अधिक की खरीदारी पर सात किमी तक फ्री डिलीवरी पहुंचा रहा है। इससे युवा उद्यमियों को ऑर्डर के हिसाब से कुछ न कुछ रोजाना बचत हो जाती है। धूप हो या बारिश, नहीं रुकती डिलीवरी

स्टार्टअप के संचालकों की लगन ऐसी कि दिन में धूप हो या बारिश, फोन कॉल के माध्यम से लोगों के ऑर्डर आने के कुछ देर बाद ही बताई गई समय सीमा के भीतर पहुंचा देते हैं।इससे लोगों को घर बैठे सभी आवश्यक सामान आसानी से मिल रहा है। संदेश सर्विस के टीम लीडर आयुष और भारत की दुकान के शिवम कुमार ने बताया कि पिछले साल लगे लॉकडाउन में लोगों की दिक्कतों को देख मन में ख्याल आया कि क्यों न लोकल स्तर पर रोजमर्रा की जरूरी चीजों को लोगों के घर तक पहुंचाया जाए। यह नया भी होगा और धीरे-धीरे ग्राहकों को संख्या बढ़ने पर कमाई भी होगी। इसके बाद साल 2020 के अंत से होम डिलीवरी सर्विस शुरु की गई। लॉकडाउन लगा तो बढ़ने लगा ऑर्डर

पहले कुछ महीनों तक इक्का-दुक्का कस्टमर ही ऑर्डर करते थे। जब कोविड का दूसरा वेब आया तो ज्यादा मात्रा में लोगों ने ऑर्डर देना शुरू किया। लॉकडाउन में ऑर्डर में एकाएक वृद्धि होने लगी। दोनों टीम अब तक पांच सौ से अधिक ऑर्डरों की होम डिलीवरी कर चुकी है। लोगों का सपोर्ट और फीडबैक भी अच्छा मिल रहा है। मंझौल, सिउरी, महेशवाड़ा, पहसारा, पबरा, कोरिया, मेहदशाहपुर, चेरिया बरियारपुर आदि जगहों के लोग अब रुचिकर ढंग से इस सेवा का लाभ ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी