महंगाई के विरोध में वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत व महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 09:28 PM (IST)
महंगाई के विरोध में वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च
महंगाई के विरोध में वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत व महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके बाद अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।

बेगूसराय में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के खिलाफ वामपंथी दलों ने प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर पहुंच कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया एवं डीएम को मांग पत्र सौंपा। प्रतिरोध मार्च ट्रैफिक चौक से निकला जो बाजार का भ्रमण करते हुए समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पहुंचा। मार्च का नेतृत्व सीपीआइ राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, माले के जिला मंत्री दिवाकर सिंह, सीपीएम के सुरेश प्रसाद यादव कर रहे थे। दक्षिणी द्वार पर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस बल के साथ तीखी नोकझोंक करते हुए वामदलों का जत्था दक्षिणी द्वार पर पहुंच गया और केंद्र सरकार का पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। पूर्व विधायक सह सीपीआइ के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय, राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, माले नेता चंद्रदेव प्रसाद वर्मा, सीपीएम नेता अंजनी सिंह, रत्नेश सिंह आदि ने पेट्रोल-डीजल पर सरकारी टैक्स कम करने, आवश्यक चीजों के दाम घटाने, कालाबाजारी बंद करने आदि की मांग की। कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मौके पर टुनटुन दास, अनिल कुमार अनजान, अमीन हमजा, रामागार सिंह, पंचानंद सिंह, राज नारायण, अमरेश कुमार, राकेश कुमार, किशोर साकेत, कैसर रेहान, अनंत कुमार, अभिनव कुमार अकेला, शंभू देवा आदि मौजूद थे।

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को सीपीआई अंचल मंत्री भूषण सिंह के नेतृत्व में पूर्व जिला पार्षद प्रमिला साहनी, राजेश शर्मा, सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांग को लेकर बीडीओ पूजा कुमारी को मांग पत्र सौंपा। गढ़पुरा अंचल परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने 15 सूत्री मांग पत्र बुधवार को बीडीओ आफताब आलम को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अंचल मंत्री विपिन कुमार सिंह, राजेंद्र सहनी, ललित चौरसिया, विशंभर प्रसाद, जयप्रकाश पोद्दार व महेश मिश्र शामिल थे। बलिया, डंडारी एवं साहेबपुरकमा प्रखंड में पार्टी के आह्वान पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र अपने-अपने प्रखंड के बीडीओ को सौंपा। बलिया में अंचल सचिव सनोज सरोज के नेतृत्व में, साहेबपुर कमाल में कार्यकारी सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार के नेतृत्व में एवं डंडारी में अंचल सचिव जयप्रकाश मंडल के नेतृत्व में मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया। मांग पत्र में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को कम करने एवं महंगाई पर रोक लगाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर गणेश चौधरी, रामकुमार सिंह, सरफराज आलम, वैद्यनाथ यादव, अनिल कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह, एआइएसएफ के राज्य परिषद सदस्य मुकेश कुमार, धीरज सरोज, डंडारी में तनवीर अहमद, रामराज सिंह, जटाशंकर सिंह, फुलेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

नावकोठी में भाकपा अंचल परिषद बुधवार को रजाकपुर में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राम सागर सिंह ने की। अंचल मंत्री चंद्र भूषण चौधरी ने महंगाई पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। बैठक में गणेश महतो, जितेंद्र कुमार, डॉ. राजेंद्र शर्मा, ललन पासवान, लक्ष्मी पासवान, शिवशंकर राय मौजूद थे। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री के नेतृत्व में ग्यारह सूत्री मांग पत्र बीडीओ निरंजन कुमार को सौंपा।

चेरिया बरियारपुर में भाकपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता राम पदारथ सिंह के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीडीओ मांग पत्र सौंपा। मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री संजीव सिंह, प्रसन्न कुमार झा, रामाशीष पासवान, हरेकृष्ण महतो, बबलू कुमार, मसूदा खातून, तरन्नुम खातून आदि मौजूद थे। बखरी में मांगो के समर्थन में भाकपा अंचल परिषद के कार्यकर्ता मुख्य बाजार के आंबेडकर चौक से बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सात सूत्री मांग पत्र को बीडीओ अमित कुमार पांडे को सौंपा। मौके पर कार्यकारी अंचल मंत्री सुरेश सहनी, सहायक अंचल मंत्री जीतेंद्र जीतू, अंचल परिषद सदस्य महेंद्र तांती, जैलख अभिमान पंचायत के सरपंच राम सेवक महतो, समदर्शी नंदन विद्यार्थी, मो. आजाद, रामजी महतो आदि मौजूद थे।

बीहट में बरौनी प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा बरौनी अंचल परिषद के द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता किसान सभा के जिला मंत्री अरविद सिंह ने की। एटक जिला मंत्री प्रहलाद सिंह ने महंगाई को दूर करने एवं पेट्रोल डीजल की कीमत को नियंत्रित करने की मांग की। जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलेर अफगान, रामाधार सिंह, जयप्रकाश सिंह, ज्ञानी तांती, संजीव कुमार, अनिल चौधरी, नूर आलम, अशोक पासवान आदि ने धरना को संबोधित किया। धरना के बाद अशोक पासवान, तनवीर आलम, नूर आलम के नेतृत्व में बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

chat bot
आपका साथी