कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में सजगता एवं तत्परता से करें कार्य : डीएम

बेगूसराय डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा है कि जिले में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 09:51 PM (IST)
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में सजगता एवं तत्परता से करें कार्य : डीएम
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में सजगता एवं तत्परता से करें कार्य : डीएम

बेगूसराय : डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा है कि जिले में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने में एक-एक दिन महत्वपूर्ण है। इसलिए अपने निर्धारित दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। साथ ही कोरोना प्रभावित व्यक्तियों के संबंध में पूरी सजगता एवं तत्परता से काम करें। ताकि कोरोना प्रभावित मरीजों को नुकसान न हो। वे कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए संबोधित कर रहे थे। कोविड जांच के लिए आने वाले व्यक्तियों का भी जांच के दौरान ऑक्सीजन लेवल एवं शरीर के तापमान की जांच करने का निर्देश उन्होंने दिया। साथ ही कहा कि कोविड संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों को डिस्चार्ज करने से पूर्व सभी प्रकार के स्वास्थ्य की जांच की जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य का प्रतिदिन अनुश्रवण करने तथा सिम्प्टमैटिक रहने की स्थिति में किसी भी प्रकार के होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं देते हुए तत्काल संस्थागत इलाज प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

जारी आदेश को सख्ती से करें लागू : डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने एवं प्रभावित व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जारी आदेशों को सख्ती से लागू किया जाय। उन्होंने निर्धारित मानक के अनुरूप कंटेनमेंट जोन बनाने एवं उसमें प्रावधानित प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक कंटेनमेंट जोन के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने तथा उनके द्वारा दैनिक अनुश्रवण सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के निजी चिकित्सकों को भी यह निर्देश देने को कहा कि यदि किसी व्यक्ति में ऑक्सीजन लेवल कम हो, तो उसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भेजें। ताकि कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुरूप उन्हें चिकित्स उपलब्ध कराई जा सके।

chat bot
आपका साथी