सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रारंभ

बेगूसराय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को बड़ी परेशानी झ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:00 PM (IST)
सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रारंभ
सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रारंभ

बेगूसराय : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी थी। पीड़ित ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारे-मारे फिरते रहे लेकिन अब न सिर्फ कोविड प्रभावित बल्कि ऑक्सीजन की जरूरत वाले सामान्य मरीजों को भी ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह की पहल पर सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल बलिया एवं तेघड़ा में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है।

सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि बलिया में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एनएचएआइ को धन उपलब्ध कराना था लेकिन एनएचएआइ ने अपने हाथ खींच लिये। जिसके कारण केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने अमेरिका इंडिया फाउंडेशन से वहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने का अनुरोध किया। इस पर उक्त संस्था द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बलिया में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में आइओसीएल व सदर अस्पताल में हर्ल दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगा। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट उपकरण पहुंच गया है। यहां सिविल कंस्ट्रक्शन का कार्य पहले ही हो चुका है। उक्त तीन अस्पतालों के अतिरिक्त आइओसीएल परिसर में भी आइओसीएल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन 15 सौ सिलेंडर के उत्पादन का कार्य होगा। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने से बेगूसराय जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के मायने में प्रदेश का अग्रणी जिला बन जाएगा।

chat bot
आपका साथी