एसबीआइ की मक्खाचक शाखा में सोमवार की दोपहर से शुरू हुआ कामकाज

बेगूसराय सोमवार को बखरी स्थित एसबीआइ की मक्खाचक शाखा में दिन के 12 बजे तक सेवा प्रारंभ नही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:50 PM (IST)
एसबीआइ की मक्खाचक शाखा में सोमवार की दोपहर से शुरू हुआ कामकाज
एसबीआइ की मक्खाचक शाखा में सोमवार की दोपहर से शुरू हुआ कामकाज

बेगूसराय : सोमवार को बखरी स्थित एसबीआइ की मक्खाचक शाखा में दिन के 12 बजे तक सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी थी। बल्कि यूं कहें कि शाखा बंद रही और ग्राहक बैंक के बाहर बैठकर खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान ग्राहकों को बैंक नहीं खुलने के टेंशन के साथ-साथ लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर गश्त कर रही पुलिस का भय भी सताता रहा। हालांकि बैंक के गार्ड द्वारा जमा-निकासी के लिए ग्राहकों से खाता लेकर बैंक में जमा करने का काम भी चलता रहा। परंतु, बैंक के मुख्य द्वार को खोलकर ग्राहकों को अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे ग्राहकों में नाराजगी देखी गई और कोरोना संक्रमण का भय भी। नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव निवासी अमित कुमार, प्रशांत कुमार, अकहा गांव निवासी राजकुमार महतो, बहादुरपुर के राजू कुमार, कोयलामोहन की फूलझरी देवी तथा गंगरहो निवासी मीना देवी ने बताया कि वे लोग दिन के नौ-दस बजे से ही बैंक के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सुबह से केवल गार्ड साहब आए थे। बाद में दो स्टाफ और आए। सभी आते गए और बैंक के अंदर जाकर मुख्य द्वार का ताला बंद कर लेते थे। इससे ग्राहक मजबूरी में बैंक के बाहर बैठे रहे। दिन के करीब 12 बजे बैंक के मुख्य द्वार को खोलकर ग्राहकों को अंदर ले लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर बैंक के निजी गार्ड ने बताया कि बैंक के प्रबंधक की तबीयत खराब होने से वे नहीं आ सके हैं। जबकि कैशियर साहब के पिता जी का देहांत हो गया है। बैंक सुचारू रूप से चले और ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए बैंक की दूसरी शाखा से कर्मियों एवं अधिकारियों को बुलाया गया है, इसलिए शाखा के संचालन में थोड़ा विलंब हुआ।

chat bot
आपका साथी