महिला की पिटाई के विरोध में थाने पर हंगामा

बुधवार की सुबह हाजत में बंद तीन निर्दोश युवकों को छुड़ाने गई महिलाओं से मारपीट किए जाने से आक्रोशित लोगों ने बलिया थाने में जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:05 AM (IST)
महिला की पिटाई के विरोध में थाने पर हंगामा
महिला की पिटाई के विरोध में थाने पर हंगामा

बेगूसराय। बुधवार की सुबह हाजत में बंद तीन निर्दोश युवकों को छुड़ाने गई महिलाओं से मारपीट किए जाने से आक्रोशित लोगों ने बलिया थाने में जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख हाजत में बंद विकास, विक्रम और राहुल को छोड़ जाने के बाद हंगामा शांत हुआ। इस दौरान दर्जनों महिला पुरुष थाना के समक्ष जुटे रहे।

इस संबंध में पीड़ित महिला रूबी देवी व विभा देवी ने बताया कि उनकी पड़ोसन माला देवी थाने के एक दारोगा की रसोइया है जो अक्सर पुलिस का भय व धौंस दिखा कर लोगों को परेशान करती है। मंगलवार की रात उसी के बहकाबे में आकर पुलिस ने उनके परिवार के तीन युवकों को घर से उठा कर थाने की हाजत में बंद कर दिया। सुबह जब वे युवकों को छुड़ाने थाने पहुंची तो महिला पुलिस की मदद से उन्हें थाने के पीछे ले जाकर पिटाई की गई। इस संबंध में भाकपा-माले कार्यकर्ता इंद्रदेव राम ने महादलित महिलाओं की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी