सड़क हादसे में महिला की मौत, छह घायल

बेगूसराय। एफसीआइ ओपी के एनएच 31 पर रतनचौक के समीप सोमवार की सुबह खराब पड़ी डीसीएम टीपर में पीछे से यात्रियों से भरी कमांडर जीप ने टक्कर मार दी। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि छह लोग जख्मी हो गए। जीप बरौनी जंक्शन से सवारी लेकर हाथीदह जंक्शन जा रही थी। चार घायलों का इलाज निजी अस्पताल व दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:43 PM (IST)
सड़क हादसे में महिला की मौत, छह घायल
सड़क हादसे में महिला की मौत, छह घायल

बेगूसराय। एफसीआइ ओपी के एनएच 31 पर रतनचौक के समीप सोमवार की सुबह खराब पड़ी डीसीएम टीपर में पीछे से यात्रियों से भरी कमांडर जीप ने टक्कर मार दी। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि छह लोग जख्मी हो गए। जीप बरौनी जंक्शन से सवारी लेकर हाथीदह जंक्शन जा रही थी। चार घायलों का इलाज निजी अस्पताल व दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मृतक मधुबनी जिले की सहुरिया अंधराठाढ़ी निवासी शीला देवी है। जबकि घायल गया जिला के अलीपुर निवासी अरविद कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार (वर्तमान में लखीसराय जिले में अमीन के पद पर कार्यरत हैं), फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया दरगाह निवासी बहादुर दास के पुत्र मुकेश दास, तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव निवासी पिढौली साह के पुत्र रामजी साह, मधुबनी जिले के सहुरिया निवासी महेश दास की पत्नी लालदाय देवी, सहुरिया के ही जगदीश साव के पुत्र गणेश साव हैं। एफसीआइ ओपी के एएसआइ अजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घटना की सूचना पाकर एफसीआइ ओपी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को जान बचाने के ख्याल से घटनास्थल से ही आनन-फानन में ग्लोकल अस्पताल तथा शेष पांच जख्मी को बरौनी अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति प्राथमिक उपचार कराने के बाद इलाज के लिए बेगूसराय चले गए। जबकि तीन को उपचार करने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन कमांडर जीप एवं डीसीएम टीपर को कब्जे में ले लिया है। ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि समाचार संकलन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी