मूसलाधार बारिस से नावकोठी में चारों ओर जलजमाव

बेगूसराय पिछले दो दिनों से रह रह कर हो रही भारी बारिश एवं तेज हवा से आम जन जीवन अस्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:32 PM (IST)
मूसलाधार बारिस से नावकोठी में चारों ओर जलजमाव
मूसलाधार बारिस से नावकोठी में चारों ओर जलजमाव

बेगूसराय : पिछले दो दिनों से रह रह कर हो रही भारी बारिश एवं तेज हवा से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवा के कारण पेड़ एवं उसकी टहनियां धराशायी हो गई है। सड़क भी चलने लायक नहीं है। प्रखंड की प्रमुख सड़क पहसारा भाया नावकोठी-बगरस पथ पर जगह-जगह जल जमाव होने से आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। बारिश से गली , मोहल्ले, सड़क एवं सड़क किनारे गड्ढे में पानी लबालब भर चुके हैं। पहसारा-बगरस पथ के पहसारा स्थित कर्पूरी स्मारक के नजदीक, श्रीकृष्ण मंदिर से लेकर रवींद्र सिंह घर से आगे तक पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। इसी प्रकार हसनपुर बागर में कालीस्थान से आगे पूरब तरफ जल जमाव से लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। बगरस में स्लूइस गेट के दोनों तरफ जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्लूईस गेट के आगे से बगरस चौक तक घुटने भर से ज्यादा जल जमाव हो जाता है। यहां का स्थाई जलजमाव लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। गाड़ियां पानी में हिचकोले भरती जाती हैं। देवपुरा, हसनपुर बागर, नावकोठी बाजार के पूर्वी छोर, वार्ड नंबर सात मुख्य सड़क से दीपक कुमार के घर के आगे तक आदि मोहल्ले में जल जमाव है। इधर नावकोठी पुस्तकालय चौक, थाना चौक से बाजार जाने वाली सड़क पर जल जमाव से लोगों को बाजार आने जाने में कठिनाई हो रही है। स्व. बद्री बाबू चौक से पंजाब नेशनल बैंक तक नावकोठी बाजार में शिव मंदिर से पश्चिम तक स्थाई जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने बताया कि जलजमाव की समस्या स्थाई बन गई है। छतौना पुल पर जाने वाली मुख्य सड़क के शिवालय से लेकर बांध तक जल जमाव होने से यात्रियों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी