बूढ़ी गंडक नदी की जलस्तर में हो रही है कमी, खतरा अब भी बरकरार

बेगूसराय जिले में बूढ़ी गंडक नदी के दोनों तरफ तटीय क्षेत्र में बसे हुए गांव के लोगों ने जल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:48 PM (IST)
बूढ़ी गंडक नदी की जलस्तर में हो रही है कमी, खतरा अब भी बरकरार
बूढ़ी गंडक नदी की जलस्तर में हो रही है कमी, खतरा अब भी बरकरार

बेगूसराय : जिले में बूढ़ी गंडक नदी के दोनों तरफ तटीय क्षेत्र में बसे हुए गांव के लोगों ने जलस्तर में हो रही कमी से राहत की सांस ली है। विगत 15 जुलाई से ढलते जुलाई के साथ ही नदी की जलस्तर धीरे-धीरे कमी हो रही है, हालांकि जलस्तर अब भी खतरे के निशान से पार ही है। तटबंध पर बना दबाव कुछ कम जरूर हुआ है। अगले कुछ दिनों तक नदी के जलस्तर में गिरावट जारी रहेगी।

बाढ़ नियंत्रण डीविजन बेगूसराय एवं रोसड़ा के क्षेत्रों में अभियंताओं की टीम लगातार चौकस है। बुधवार को नदी का जलस्तर रोसड़ा डिविजन में खतरे के निशान से तीन मीटर से ऊपर 45.09 और बेगूसराय डिविजन में करीब एक मीटर ऊपर 41.43 पर है। विभागीय जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में एक बार जलस्तर फिर से बढ़ने के आसार हैं। जुलाई अंत या अगस्त शुरू माह में जलस्तर में वृद्धि का अनुमान है।

क्या कहते हैं अधिकारी

पिछले साल तीन बार जलस्तर में वृद्धि हुई थी। इस बार एक बार जलस्तर में वृद्धि होकर अभी गिरावट जारी है। बेगूसराय सिवरी मीटर गेज में उच्चतम जलस्तर 15 जुलाई को 41.95 मीटर पर था। इसके बाद से जलस्तर में धीरे-धीरे लगातार कमी हो रही है।

प्रभास कुमार, जेई, बाढ़ विभाग बेगूसराय, डिविजन

जुलाई माह में बीते दिनों जलस्तर में हुई कमी की यह रिपोर्ट बेगूसराय डिविजन : सिवरी पुल मीटर गेज की रिपोर्ट

खतरे का निशान : 40.67

15 जुलाई : 41.95

16 जुलाई : 41.89

17 जुलाई : 41.82

18 जुलाई : 41.76

19 जुलाई : 41.70

20 जुलाई : 41.58

21 जुलाई : 41.43 रोसड़ा डिविजन : रेलवे पुल मीटर गेज की रिपोर्ट

खतरे का निशान - 42.63

15 जुलाई : 45.78

16 जुलाई : 45.78

17 जुलाई : 45.71

18 जुलाई : 45.65

19 जुलाई : 45.52

20 जुलाई : 45.29

21 जुलाई : 45.09

chat bot
आपका साथी