रोज हो रहे वाहन दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने की सड़क जाम

बेगूसराय। कई जिले को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ बनने के बाद एक साल भी नहीं चल सका। सड़क में बने छोटे-छोटे गड्ढे अब बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। इसमें गिरकर रोजाना कई वाहन पलट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:33 PM (IST)
रोज हो रहे वाहन दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने की सड़क जाम
रोज हो रहे वाहन दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने की सड़क जाम

बेगूसराय। कई जिले को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ बनने के बाद एक साल भी नहीं चल सका। सड़क में बने छोटे-छोटे गड्ढे अब बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। इसमें गिरकर रोजाना कई वाहन पलट रहे हैं। छौड़ाही बाजार में तो सड़क पर कीचड़ एवं गड्ढों का अंबार लग गया है। कई बार ध्यान आकृष्ट करने के बाद भी प्रशासनिक पहल नहीं होते देख गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण छौड़ाही बाजार में बखड्डा चौक पर दौलतपुर-मालीपुर सड़क को बांस-बल्ला से जाम कर धरने पर बैठ गए। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सड़क जाम कर धरना दे रहे सावंत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रणव कुमार, जीवछ कुमार यादव, रामउदय शर्मा, अनिल यादव, अभिषेक अनुराग, राम नारायण शर्मा, निरंजन कुमार, तबरेज, अंजुम, सिकंदर पासवान, फिरदौस आलम, साबिर आलम, राम कुमार महतो, लक्ष्मी यादव आदि का कहना है कि 10 माह पहले सड़क पुनर्निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। ग्रामीणों ने विरोध किया तो अफसरों ने प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी देकर सड़क निर्माण होने दिया। फिर ग्रामीणों के विरोध के बावजूद नल जल योजना के तहत सड़क को खोदवा दिया गया, परंतु, मांग के बावजूद यहां नाला निर्माण की स्वीकृति नहीं दी। अब बारिश एवं नल जल योजना के पाइप से लिकेज पानी सड़क पर जमा हो रहा है। ढ़ाई से तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है। दुकानदारी चौपट हो गई है। दर्जन भर से अधिक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। सांसद, विधायक, बीडीओ, डीएम तक को कहा गया, परंतु, कोई सुनवाई नहीं हुई। सुबह 7:00 बजे से लगा सड़क जाम दोपहर 12:30 बजे विधायक राजवंशी महतो एवं बीडीओ द्वारा तत्काल सड़क को चलने लायक बनाने एवं स्थाई निर्माण के लिए पहल करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह तक का समय देकर सड़क जाम समाप्त कराया।

chat bot
आपका साथी