घरों में जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया दौलतपुर मालीपुर समेत तीन सड़कों को जाम

बेगूसराय। विगत कई दिनों से इलाके में बारिश हो रही है। प्रखंड की शाहपुर एकंबा सावंत अमारी आदि पंचायत के सैकड़ों घरों में कमरभर जलजमाव कई दिनों से है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि स्तर पर पहल नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण शनिवार की सुबह दौलतपुर मालीपुर मुख्य सड़क को भोजा चौक शाहपुर ब्रह्म स्थान एवं माध्यमिक विद्यालय शाहपुर पतला चौराहा समेत काली स्थान भोजा मिल्की उदयपुर सड़क शाहपुर अमारी सड़क पर बांस बल्ला लगा आवागमन पूर्णत बाधित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:26 PM (IST)
घरों में जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया दौलतपुर मालीपुर समेत तीन सड़कों को जाम
घरों में जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया दौलतपुर मालीपुर समेत तीन सड़कों को जाम

बेगूसराय। विगत कई दिनों से इलाके में बारिश हो रही है। प्रखंड की शाहपुर, एकंबा, सावंत, अमारी आदि पंचायत के सैकड़ों घरों में कमरभर जलजमाव कई दिनों से है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि स्तर पर पहल नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण शनिवार की सुबह दौलतपुर मालीपुर मुख्य सड़क को भोजा चौक, शाहपुर ब्रह्म स्थान एवं माध्यमिक विद्यालय शाहपुर पतला चौराहा समेत काली स्थान भोजा मिल्की उदयपुर सड़क , शाहपुर अमारी सड़क पर बांस बल्ला लगा आवागमन पूर्णत: बाधित कर दिया।

सड़क पर उतरे शाहपुर पंचायत के शाहपुर, डीह शाहपुर, मिल्की, भोजा आदि गांव के कविता देवी, सोनी देवी, रामाश्रय दास, रंगीला दास, सुमित्रा देवी, मनोज कुमार, संतोष कुमार सैकड़ों लोगों का कहना था कि सैकड़ों घरों में कमर भर पानी जमा हो गया है। कई दिनों से जलभराव से अब लोग बीमार पड़ने लगे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि अंचलाधिकारी, बीडीओ पंचायत के मुखिया एवं अन्य तमाम जनप्रतिनिधियों के घर तक जा इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी