जिले में वैक्सीन खत्म, ठप पडा कोविड टीकाकरण कार्य

बेगूसराय जिला में कोविड वैक्सीन समाप्त रहने से शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित जिला के लगभग स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:53 PM (IST)
जिले में वैक्सीन खत्म, ठप पडा कोविड टीकाकरण कार्य
जिले में वैक्सीन खत्म, ठप पडा कोविड टीकाकरण कार्य

बेगूसराय : जिला में कोविड वैक्सीन समाप्त रहने से शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित जिला के लगभग सभी पीएचसी में टीकाकरण कार्य नहीं हो सका है। जिला के सभी सेंटरों पर सैकड़ों लोग निराश होकर वापस लौट गए। सदर अस्पताल में जहां प्रतिदिन औसतन चार से पांच सौ लोगों का टीकाकरण हो रहा था। वहीं शुक्रवार को निबंधन काउंटर पर दिनभर ताला लटका नजर आया। अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को काउंटर के समीप मौजूद सुरक्षा गार्ड व कर्मियों ने बताया कि वैक्सीन समाप्त है इसलिए काउंटर बंद पड़ा है। टीका लेने के लिए पहुंचे नागदह के राम सागर दास, ऐघु के सुशील मिश्रा, विष्णुपुर के राज कुमार साह, अमर कुमार, उमा गुप्ता, वृद्ध महिला राजकुमारी देवी, अनिता देवी आदि ने बताया कि हमलोग सुबह के नौ बजे से ही इंतजार में थे कि कहीं दवा आ जाए, तो हमलोगों को दुबारा नहीं आना पड़ेगा। लेकिन 11.30 बजे हैं बाबू लोग बता रहे हैं कि वैक्सीन नहीं है, इसलिए अगले दिन ही आना पड़ेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा ने भी निबंधन के लिए पहुंचे लोगों को बताया कि आज टीकाकरण संभव नहीं है। रात तक दवा मिलने पर शनिवार को टीकाकरण किया जाएगा। डीआइओ डॉ मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को भी कम ही दवा उपलब्ध थी। जिससे जिला में मात्र 1452 लोगों का ही टीकाकरण कार्य हो पाया था। वैक्सीन वैन को दवा लाने के लिए पटना भेजा गया है। रात तक कुछ वाइल मिलने की उम्मीद है। वाइल आने के बाद ही यह ज्ञात हो पाएगा कि शनिवार को कितने सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी