निजी क्लीनिक में मरीज की मौत के बाद हंगामा

बेगूसराय। सोमवार की सुबह बेगूसराय के विष्णुपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती मरीज की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। तेघड़ा के नवादा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक बीपी स्कूल के समीप एक निजी क्लीनिक में भर्ती थे और डाइबिटीज लेवल बढ़ने और ऑक्सीजन की कमी होने पर स्वजनों ने इमरजेंसी में भर्ती कराया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:45 PM (IST)
निजी क्लीनिक में मरीज की मौत के बाद हंगामा
निजी क्लीनिक में मरीज की मौत के बाद हंगामा

बेगूसराय। सोमवार की सुबह बेगूसराय के विष्णुपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती मरीज की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। तेघड़ा के नवादा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक बीपी स्कूल के समीप एक निजी क्लीनिक में भर्ती थे और डाइबिटीज लेवल बढ़ने और ऑक्सीजन की कमी होने पर स्वजनों ने इमरजेंसी में भर्ती कराया था।

मरीज की मौत के बाद जब अस्पताल प्रबंधन ने इलाज खर्च के रूप में हजारों रुपये का कच्चा पूर्जा देकर वसूली का प्रयास किया तो स्वजनों का धैर्य टूट गया और वे हंगामा करने लगे। स्वजनों ने बताया कि सोमवार की अल सुबह ऑक्सीजन की कमी के कारण वे तड़पने लगे। मौके पर कर्मचारियों से चिकित्सक को बुलाने की गुहार लगाई, लेकिन क्लीनिक के कर्मचारी बदतमीजी पर उतर गए, जिसके बाद मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि हालत बिगड़ने पर जब चिकित्सक के बुलाने की गुहार लगाने के बाद भी कोई देखने तक नहीं आए और मौत के बाद वसूली के लिए दबाव बनाने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने व दोषी चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और स्वजन शव को लेकर अपने घर लौटे। समाचार प्रेषण तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं कही गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। स्वजनों का कहना था कि निजी क्लीनिक में लोग अच्छी इलाज के लिए जाते है, लेकिन वहां केवल लूट-खसोट किया जाता है। दवा और ऑक्सीजन के नाम पर हजारों रुपये का बिल भुगतान करने का दबाव बनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी