राज्य कुश्ती में दो जुड़वा भाई और दो जुड़वा बहनों ने जीता चार गोल्ड

बेगूसराय। सहरसा जिला के इनडोर स्टेडियम में चार-पांच दिसम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ओवर ऑल चैम्पियनशिप की रनर रही। एनआइएस कोच सह बेगूसराय जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पहले दिन ग्रीको रोमन स्टाइल में सदानंदपुर बीहट निवासी कृष्णनंदन यादव के जुड़वां पुत्र मोती कुमार यादव तथा हीरा कुमार यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर जुड़वा बहनें बखरी-सलौना निवासी मुकेश स्वर्णकार की पुत्री निर्जला एवं शालिनी कुमारी ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:13 AM (IST)
राज्य कुश्ती में दो जुड़वा भाई और दो जुड़वा बहनों ने जीता चार गोल्ड
राज्य कुश्ती में दो जुड़वा भाई और दो जुड़वा बहनों ने जीता चार गोल्ड

बेगूसराय। सहरसा जिला के इनडोर स्टेडियम में चार-पांच दिसम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ओवर ऑल चैम्पियनशिप की रनर रही। एनआइएस कोच सह बेगूसराय जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पहले दिन ग्रीको रोमन स्टाइल में सदानंदपुर बीहट निवासी कृष्णनंदन यादव के जुड़वां पुत्र मोती कुमार यादव तथा हीरा कुमार यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर जुड़वा बहनें बखरी-सलौना निवासी मुकेश स्वर्णकार की पुत्री निर्जला एवं शालिनी कुमारी ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बेगूसराय के खिलाड़ियों ने पटना के अलावे कैमूर, सहरसा, लखीसराय, मधेपुरा, कैमूर एकलव्य सेंटर औरंगाबाद, कटिहार आदि जिलों को हराकर पूरे बिहार में ओवर ऑल रनर रही। बेगूसराय से राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 30 खिलाड़ियों ने भाग लिए था। जिसमें चार स्वर्ण, तीन रजत तथा तीन कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक प्राप्त करने में सफल हुई है। बेगूसराय टीम को कुल 32 मिले थे। इधर, खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उसे ढेर सारे विशिष्ट लोगों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी