दो किसान सलाहकारों को मिला क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण

बेगूसराय। बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान पटना द्वारा किसान सलाहकारों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:52 PM (IST)
दो किसान सलाहकारों को मिला क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण
दो किसान सलाहकारों को मिला क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण

बेगूसराय। बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान, पटना द्वारा किसान सलाहकारों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के छौड़ाही प्रखंड के दो किसान सलाहकार को 26 से 28 नवंबर तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के सभी जिले से दो-दो किसान सलाहकार शामिल हुए।

प्रशिक्षण उपरांत लौटे किसान सलाहकार एकंबा के अनीश कुमार एवं मालपुर के मुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में कृषि विभाग के 18 निदेशक स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में किसान सम्मान निधि योजना, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन, साइल हेल्थ, कृषि यंत्रीकीकरण, कृषि रोड मैप, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, वैज्ञानिक तरीके से बागवानी फसलों की खेती, जैविक खेती, वैज्ञानिक तरीके से दलहन एवं तिलहन की खेती, आत्मा की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आइसीएआर स्थित खेतों का परिभ्रमण भी कराया गया। इसमें आधुनिक तरीके से बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय-भैंस पालन, बत्तख पालन आदि के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में निदेशक डा. प्रमोद कुमार ,डा. राजेश कुमार ,डा. अजय कुमार, , डा. पी त्रिपाठी, कृष्ण बिहारी, आदित्य नारायण राय, रुपेश कुमार लोहाने, जेपी नारायण, अनिल कुमार झा, नीतीश कुमार राय, वेंकटेश नारायण सिंह, आरके वर्मा, श्रीमती रेशम, नीरज कुमार ने किसान सलाहकारों को प्रशिक्षण दिए।

किसान सलाहकार अनीश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत बामेती के निदेशक डा. जितेंद्र प्रसाद ने किसान सलाहकारों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि देश में तीन सलाहकार हैं एक प्रधानमंत्री के सलाहकार, दूसरा मुख्यमंत्री के सलाहकार और तीसरा किसानों के सलाहकार। इसलिए किसान सलाहकार की भूमिका कहीं सर्वाधिक है। प्रशिक्षण में सीखे गए तकनीक एवं दी गई जानकारी खेतों तक पहुंच किसानों को बताएं।

chat bot
आपका साथी