गढ़पुरा में शौच के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत

बेगूसराय गढ़पुरा की कोरैय पंचायत के राहुल नगर स्थित झांटी डोभा में शुक्रवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:35 PM (IST)
गढ़पुरा में शौच के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत
गढ़पुरा में शौच के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत

बेगूसराय : गढ़पुरा की कोरैय पंचायत के राहुल नगर स्थित झांटी डोभा में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे बच्चे शौच के क्रम में पानी में लुढ़क गए। जिससे डोभा में डूबने से दोनों बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान अशर्फी पंडित का 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं रामदुलार साव का 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई।

बताया गया कि दोनों बच्चा सुबह में शौच के लिए गया था। इसी क्रम में झांटी डोभा में अंकुश को लुढ़कते देख उसे बचाने के लिए दीपक भी पानी में उतरते ही डूब गया। दोनों को पानी में डूबते देख एक तीसरा लड़का जो उसी के आसपास शौच कर रहा था। हल्ला करते गांव पहुंचा। लोगों ने पहुंच कर दोनों को डोभा से निकाला एवं इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले गए। बताया जाता है कि दीपक की मौत रास्ते में ही हो गई। जबकि अंकुश को हसनपुर के एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। थाना से पहुंचे पुलिस पदाधिकारी राजदेव पासवान ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। पंचायत के मुखिया शंभू झा ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना दी। सरपंच रामनरेश सिंह तथा पूर्व मुखिया जय प्रकाश यादव भी मृत बच्चे के स्वजनो से मुलाकात कर सांत्वना दी। अंकुश दो भाइयों में छोटा था। वह दूसरी कक्षा का छात्र था। जबकि दीपक तीन भाई में मंझला था। वह चौथी कक्षा का छात्र था।

chat bot
आपका साथी