महामारी फैलने की आशंका से परेशान लोगों ने काटा बवाल

बेगूसराय सड़े हुए अनाज की बदबू से परेशान नगर के वार्ड संख्या 13 के लोगों ने भारी बवाल का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:32 PM (IST)
महामारी फैलने की आशंका से परेशान लोगों ने काटा बवाल
महामारी फैलने की आशंका से परेशान लोगों ने काटा बवाल

बेगूसराय : सड़े हुए अनाज की बदबू से परेशान नगर के वार्ड संख्या 13 के लोगों ने भारी बवाल काटते हुए उसे हटाने की मांग की। इस दौरान लोगों ने बाजार के विवेकानंद चौक को थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध भी कर दिया। परंतु, स्थानीय पार्षद तथा पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। लोगों का कहना था कि थौक गल्ला व्यवसायी रामोतार टिबड़ेवाल के पुत्र प्रदीप टिबड़ेवाल के विवेकानंद चौक स्थित प्रतिष्ठान के गोदाम में अनाज सड़ गया था, जिसे व्यवसायी द्वारा विगत कई सप्ताह से दो मंजिले छत पर रख दिया गया है। खुले में पूरे छत पर टनों सड़ा हुआ अनाज पसरे होने के कारण उसकी बदबू से पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। बारिश होने के कारण गंदगी से रिसते पानी एवं सड़ांध से लोगों का जीना मुहाल हो गया। बदबू से आजिज मोहल्ले के लोगों ने उमस भरी गर्मी में छत पर सोना एवं आना जाना छोड़ दिया है। व्यवसायी से शिकायत करने के बावजूद उनके द्वारा कोई समाधान नहीं हो रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद सिधेश आर्य मौके पर पहुंचे। पार्षद ने लोगों से बातचीत के बाद इसकी सूचना एसडीओ एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता को देकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई। साथ ही पार्षद ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना देकर सड़े हुए अनाज को सफाई कर्मियों द्वारा फेकवाने की व्यवस्था, मोहल्ले की मुकम्मल साफ-सफाई एवं चूना-ब्लींचिग का छिड़काव तथा इसका खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूल करते हुए नगरपालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगरकर्मियों की टीम ने मामले की जानकारी ली तथा व्यवसायी को अविलंब छत की सफाई का निर्देश दिया। जिस पर अमल करते हुए व्यवसायी ने सफाई कार्य आरंभ किया कर दिया। मौके पर स्वच्छता निरीक्षक नीतीश कुमार पाठक, नगर कर्मी दिवाकर मिश्रा, सफाई जमादार मनोज चौधरी, पीकेएस के सुपरवाइजर कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी