संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर ट्रेनिग वर्कशॉप

रगर और सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से कुछ शिक्षाविदों को भी बुलाया गया है। इस वर्कशॉप में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:33 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:11 AM (IST)
संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर ट्रेनिग वर्कशॉप
संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर ट्रेनिग वर्कशॉप

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादरपुर के प्रांगण में टीचर ट्रेनिग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप को कारगर और सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से कुछ शिक्षाविदों को भी बुलाया गया है। इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए संत पॉल टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी ने कक्षा प्रबंधन पर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि यह एक विशेष कला है, जिस पर हर शिक्षक को ध्यान देना चाहिए। इस दौरान पढ़ाने की कला को किस प्रकार रोचक बनाया जाए, इस पर विशेष ध्यान रखनी चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य एमपी गोयल ने बताया कि शिक्षक बच्चों की मानसिकता का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करें। विद्यालय के सचिव अमिताभ कुमार ने कहा कि शिक्षक ही देश और विश्व निर्माण का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि अगर भगवान प्राण की प्रतिष्ठा करते हैं तो शिक्षक ज्ञान की प्रतिष्ठा कर विश्व कल्याण का कार्य करते हैं।

chat bot
आपका साथी