बागवन पंचायत में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

बेगूसराय। बागवन पंचायत में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शुक्रवार से शुरू हुआ। पंचायत के लौछे गांव स्थित पंचायत भवन पर शिविर के पहले दिन दो बजे तक करीब 150 लोगों को कोविड का टीका दिया जा चुका है। जबकि शाम तक इसके दो सौ के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:56 PM (IST)
बागवन पंचायत में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
बागवन पंचायत में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

बेगूसराय। बागवन पंचायत में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शुक्रवार से शुरू हुआ। पंचायत के लौछे गांव स्थित पंचायत भवन पर शिविर के पहले दिन दो बजे तक करीब 150 लोगों को कोविड का टीका दिया जा चुका है। जबकि शाम तक इसके दो सौ के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।

जानकारी देते हुए मुखिया राम प्रयाग राय तथा नौजवान संघ के अध्यक्ष संजय राय ने बताया कि पंचायत के 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ केवल अपना आधार कार्ड लाना है। मौके पर मौजूद बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लेना आवश्यक है। देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर ने फिर से हमारे सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य हो गया है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. मो. कलाम, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, एएनएम उषा कुमारी, एएनएम विभा कुमारी के अलावा पीरामल के मनीष कुमार आदि शामिल थे। इनकी कार्य के प्रति ईमानदारी तथा सराहनीय योगदान से शिविर सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। जिले में दो और मिले कोरोना संक्रमित, कोई डिस्चार्ज नहीं

बेगूसराय। जिले में कोरोना वायरस से दो और व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 07 हजार 400 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति शुक्रवार को डिस्चार्ज नहीं हुए। यहां स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 07 हजार 336 है। वर्तमान में यहां एक्टिव मामलों की संख्या 31 है तथा कोरोना वायरस से अब तक 33 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी