20 दिसंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय शताब्दी समारोह

प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में कभी अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजकीयकृत मध्य विद्यालय बखरी के सौवें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को ले आयोजन समिति की बैठक स्थानीय पार्षद नीरज नवीन की अध्यक्षता हुई। बैठक में शताब्दी समारोह के लिए आम सभा के माध्यम से पूर्व में गठित 11 सदस्यीय समिति का विस्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:17 AM (IST)
20 दिसंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय शताब्दी समारोह
20 दिसंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय शताब्दी समारोह

बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में कभी अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजकीयकृत मध्य विद्यालय बखरी के सौवें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को ले आयोजन समिति की बैठक स्थानीय पार्षद नीरज नवीन की अध्यक्षता हुई। बैठक में शताब्दी समारोह के लिए आम सभा के माध्यम से पूर्व में गठित 11 सदस्यीय समिति का विस्तार किया गया। इसके तहत प्रधानाध्यपक सुरेन्द्र पासवान, शिक्षक महेश पाठक, चन्द्रजीत यादव तथा कृष्ण कुमार को समिति में शामिल किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र नगर पार्षद सिधेश आर्य को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में तीन दिवसीय शताब्दी समारोह की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत कार्यक्रम के पहले दिन 20 दिसम्बर को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकालने की योजना बनाई गई है। जिसमें शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि समेत विद्यालय के नये- पुराने कई छात्र हिस्सा लेंगे। उसी दिन दोपहर बाद इंडोर गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 दिसम्बर को विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने की योजना बनाई गई है। शताब्दी समारोह का समापन विद्यालय के स्थापना दिवस 22 दिसंबर को भव्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के एलुमिनी मीट आयोजित करने तथा देश के नामचीन मोटिवेटर्स को भी शताब्दी समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए डॉ. रमण झा को प्रभारी बनाया गया है। मौके पर पार्षद प्रवीण कुमार जय, अमरनाथ पाठक, बबन पासवान, अशोक झा, आलोक आर्यन सहित कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी