चिकित्सक से रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, प्रयुक्त मोबाइल बरामद

बेगूसराय चेरियाबरियारपुर निवासी डा. राजीव कुमार से मोबाइल पर पांच लाख रंगदारी मांगे जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:02 PM (IST)
चिकित्सक से रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, प्रयुक्त मोबाइल बरामद
चिकित्सक से रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, प्रयुक्त मोबाइल बरामद

बेगूसराय : चेरियाबरियारपुर निवासी डा. राजीव कुमार से मोबाइल पर पांच लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बलिया थाना के रहाटपुर निवासी रमेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ सोनू, विपिन सिंह के पुत्र अनमोल कुमार, जितेन्द्र सिंह के पुत्र कृष्णमोहन कुमार के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है। उक्त जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय डीएसपी नीशित प्रिया ने कहीं।

डीएसपी नीशित प्रिया ने बताया चिकित्सक राजीव कुमार द्वारा भादवि की धारा 384, 504, 506 के तहत कांड संख्या 464/21 दर्ज कराया गया, जिसके बाद एसपी अवकाश कुमार ने सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अभयशंकर व पुलिस बल के एसआइटी का गठन किया । एसआइटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया। इस मामले में आइएमए ने एसपी अवकाश कुमार से मिलकर कार्रवाई की मांग की और 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी थी। इस संबंध में आइएमए सचिव डा. रंजन कुमार चौधरी ने बताया कि 21 की शाम रंगदारी मांगे जाने और पांच दिन में पांच लाख नहीं पहुंचाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। 25 जुलाई को घटना के मास्टर माइंड सोनू ने दुबारा फोन किया और उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस टीम को जल्द ही बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिल गई। मुख्यालय डीएसपी नीशित प्रिया ने बताया कि मास्टरमाइंड सोनू के खिलाफ पूर्व से भी चेरिया बरियारपुर थाना कांड संख्या 68/ 17 दर्ज है।

chat bot
आपका साथी