डीलर के घर 1.5 लाख नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी

बेगूसराय। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड 24 में डीलर वसंत पासवान के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दो मंजिले मकान में खुली छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहले एक कमरे में सो रहे उनके बेटे व बहू को बाहर से बंद कर दिया और उसके बाद दो अलग-अलग कमरों में रखी आलमारी को खंगाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 05:35 PM (IST)
डीलर के घर 1.5 लाख नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी
डीलर के घर 1.5 लाख नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी

बेगूसराय। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड 24 में डीलर वसंत पासवान के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दो मंजिले मकान में खुली छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहले एक कमरे में सो रहे उनके बेटे व बहू को बाहर से बंद कर दिया और उसके बाद दो अलग-अलग कमरों में रखी आलमारी को खंगाल लिया। डीलर वसंत पासवान ने 1.5 लाख नकद व 10 लाख के जेवरात चोरी जाने की बात पुलिस को बताई है। वहीं चोरों ने डीलर के पड़ोसी गुड्डू कुमार पासवान का लैपटॉप भी चुरा लिया।

मंगलवार की अलसुबह जब डीलर के बेटे बहू ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देख कर उन्हें फोन किया तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने एक भी ताला नहीं तोड़ा, सभी कमरों में बिस्तर के नीचे आलमारी की चाबी रखी मिल गई और चोर आराम से आलमारी खोलकर जेवरात व नकद लेकर चंपत हो गए। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद थानाध्यक्ष अभयशंकर, दारोगा मनेश कुमार समेत अन्य ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। डीलर के घर बड़ी चोरी की वारदात की जानकारी होते ही वार्ड 12 के पार्षद बबन कुमार सिंह, स्थानीय वार्ड पार्षद सह उपमेयर राजीव रंजन, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, जिला व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। जिला सुरक्षा वाहिनी के रामचरित्र साहू, डा. राजेश रौशन, रीना जयसवाल, मिटू सोनी, डॉ. प्रभात कुमार वर्णवाल, पप्पू कुशवाहा समेत अन्य ने एसपी अवकाश कुमार से फारेंसिक जांच कराने के साथ चोरों की गिरफ्तारी व चोरी गए नगर व जेवरात की बरामदगी की मांग की है।

chat bot
आपका साथी