दियारा के घाट खतरनाक, घर में ही अ‌र्घ्य देने की अपील

बेगूसराय। महापर्व छठ को लेकर बलिया अनुमंडल प्रशासन ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण किया। शांति समिति की बैठक में छठ पर्व को लेकर ग्रामीणों ने दियारा के खतरनाक छठ घाटों पर बैरिकेडिग करवाने एवं नगर क्षेत्र के चमरिया मैदान छठ घाट पर जाने वाली भगतपुर सड़क की मरम्मत का मामला उठाया था। इस मामले पर अनुमंडल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगा नदी के छठ घाटों एवं अन्य घाटों के निरीक्षण के लिए एसडीओ रोहित कुमार डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह बीडीओ सुधीर कुमार सीओ चंदन कुमार आदि की टीम एवं पुलिस बल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 08:04 PM (IST)
दियारा के घाट खतरनाक, घर में ही अ‌र्घ्य देने की अपील
दियारा के घाट खतरनाक, घर में ही अ‌र्घ्य देने की अपील

बेगूसराय। महापर्व छठ को लेकर बलिया अनुमंडल प्रशासन ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण किया। शांति समिति की बैठक में छठ पर्व को लेकर ग्रामीणों ने दियारा के खतरनाक छठ घाटों पर बैरिकेडिग करवाने एवं नगर क्षेत्र के चमरिया मैदान छठ घाट पर जाने वाली भगतपुर सड़क की मरम्मत का मामला उठाया था। इस मामले पर अनुमंडल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगा नदी के छठ घाटों एवं अन्य घाटों के निरीक्षण के लिए एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ चंदन कुमार आदि की टीम एवं पुलिस बल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गंगा किनारे पड़ने वाले सभी खतरनाक घाट पर संभावित घटनाओं की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों को घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि इस बार गंगा में हो रहे कटाव के कारण सभी घाट असुरक्षित एवं खतरनाक बन गए हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को घर पर ही छठ मनाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने बलिया दियारा क्षेत्र के शिवनगर, भवानंदपुर, गोखले नगर विष्णुपुर, शादीपुर, सोनदीपी, हसनपुर आदि गांव का दौरा किया। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन के साथ नगर परिषद क्षेत्र के बलिया बाजार जिला परिषद पोखर, चमरिया मैदान छठ घाट, सत्ती चौड़ा छठघाट, लखमिनियां चेचियाही बांध छठ घाट, स्टेशन धर्मशाला पोखर सहित कई घाटों का निरीक्षण किया एवम टूटी सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने को कहा। जिस पर नगर परिषद प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया बाजार हाई स्कूल के पास भगतपुर रोड जाने वाली सड़क पर राबिश गिराकर अस्थाई रूप से दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आतिशबाजी से भी परहेज करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी