वीरपुर में हर घर नल का जल योजना का हाल बेहाल

बेगूसराय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना का वीरपुर प्रखंड में हाल बेहाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 04:02 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 04:02 PM (IST)
वीरपुर में हर घर नल का जल योजना का हाल बेहाल
वीरपुर में हर घर नल का जल योजना का हाल बेहाल

बेगूसराय : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना का वीरपुर प्रखंड में हाल बेहाल है। कार्य एजेंसियों द्वारा आधे अधूरे काम कर छोड़ दिए जाने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रखंड की डीह पर पंचायत के वार्ड संख्या दो में पानी का एक बूंद भी लोगों को नसीब नहीं हुआ है। यहां बनाए गए जलमीनार में पानी स्टोर करते ही जल मीनार का स्ट्रक्चर धंस गया। वार्ड चार सहित अन्य वार्डों के लोग भी पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। नौला पंचायत के वार्ड संख्या एक में पिछले तीन माह से जल की नियमित आपूर्ति बाधित है। 150 लोगों को कनेक्शन आज तक नहीं मिला है। वार्ड संख्या दो में भी जल की आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है। नल का जल पीने में नमकीन लगने के चलते कोई इसका सेवन नहीं करते हैं। यहां भी अब तक 60 लोगों को कनेक्शन नहीं मिला है। वार्ड संख्या चार में पिछले छह महीने से जल की नियमित आपूर्ति बाधित है। 10 लोगों को यहां आज तक कनेक्शन नहीं मिला है। गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड तीन, छह, 11 एवं 13 में बोरिग किया गया है, परंतु लोगों को इसका कनेक्शन नहीं मिला है। वार्ड 13 में पिछले करीब 25 दिनों से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। वहीं जगदर पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो में पिछले दो माह से आपूर्ति बंद है। वार्ड संख्या दो में 60 लोग अब भी कनेक्शन से वंचित हैं। वार्ड संख्या आठ में भी जल की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यहां के 80 परिवार अब भी नल जल योजना से वंचित हैं। वार्ड संख्या नौ में पाइप बिछाने का कार्य अधूरा है। पर्रा पंचायत के वार्ड संख्या सात में करीब सौ लोगों को, एवं वार्ड संख्या चार में 25 एवं वार्ड पांच में 25 लोग कनेक्शन से वंचित हैं। वीरपुर पश्चिमी के वार्ड नंबर नौ में एक वर्ष पूर्व बोरिग हुई थी। परंतु, जल मीनार का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। इस संबंध में वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि लोग लिखित शिकायत करेंगे तो नल जल योजना की वास्तविक स्थिति से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी