टीकाकरण केंद्रों पर दिख रहा जागरुकता का रंग , लाभुक पहुंच रहे स्वजनों के संग

बेगूसराय टीकाकरण के शुरुआती दौर में तरह-तरह की अफवाहों के कारण धीमी पड़ी टी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 08:39 PM (IST)
टीकाकरण केंद्रों पर दिख रहा जागरुकता का रंग , लाभुक पहुंच रहे स्वजनों के संग
टीकाकरण केंद्रों पर दिख रहा जागरुकता का रंग , लाभुक पहुंच रहे स्वजनों के संग

बेगूसराय : टीकाकरण के शुरुआती दौर में तरह-तरह की अफवाहों के कारण धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार अब जोर पकड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से की लोगों को जागरूक किए जाने व विभिन्न धार्मिक व सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं की बैठक कर हुए सामूहिक प्रयास का रंग अब टीकाकरण केंद्रों पर दिखने लगा है। लोग खुद व अपने साथ स्वजनों को लेकर टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं। जिले के दिनकर भवन, एएनएम कालेज व आयुर्वेदिक कालेज में चल रहे स्थाई टीकाकरण केंद्र के अलावा विभिन्न वार्डों में बनाए गए केंद्रों पर लाभुकों की आवाजाही तेज हुई है। अब नगर निगम क्षेत्र के अनुमानित 60 फीसदी लोगों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य शतप्रतिशत टीकाकरण करना है और इस दिशा में रोज प्रगति भी हो रही है। ज्ञान भारती स्कूल : नगर निगम वार्ड संख्या 12 के ज्ञानभारती स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर सुबह से ही लाभुक जुटे हैं। केंद्र के बाहर व अंदर कम्प्यूटर आपरेटर व केयरइंडिया कर्मी लगातार लोगों को आन स्पाट निबंधन कर टीका लगाने भेज रहे हैं। टीकाकरण केंद्र पर पूर्व वार्ड पार्षद बबन सिंह, टीकाकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व एएनएम टीकाकरण में सहयोग करते दिख रहे हैं। नगर आयुक्त अब्दुल हमीद ने भी केंद्र का निरीक्षण कर टीकाकरण की रफ्तार बढाने व अन्य वार्ड के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है।

एएनएम कालेज : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम कालेज में जिला टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। दोपहर 12 बजे केंद्र के बाहर टीका लगाने वाले महिला व पुरुष लाभुकों की लंबी कतार लगी है। दोपहर तक यहां 100 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है वहीं लगातार लाभुकों के आने का सिलसिला जारी है। टीकाकर्मियों ने बताया कि टीके की उपलब्धता के आधार पर 400 से अधिक लाभुकों को टीका दिया जाएगा। बताते चलें कि शुरुआती दिनों में लोगों में जानकारी नहीं होने के कारण यहां लाभुकों की आवाजाही कम रहा करती थी लेकिन धीरे- धीरे लोग जागरूक होते गए और भीड़ बढती गई। दिनकर भवन : इस टीकाकरण केंद्र पर लाभुकों की अधिक भीड़ तो नहीं दिखी लेकिन टीकाकर्मियों ने बताया कि सुबह से लोगों की अच्छी खासी तादाद पहुंच रही थी। शाम चार बजे तक 300 से अधिक लाभुकों को टीका लगाया जा चुका था। शाम चार बजे फुरसत के क्षणों में सुरक्षा में तैनात महिला सिपाही टीका लगाने पहुंचे एक दंपती के बातूनी बच्चे के साथ मनोरंजन करते दिखे। बताते चलें कि दिनकर भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर औसतन 500 लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है, इसके बाद भी यहां भीड़ नहीं कम रही।

chat bot
आपका साथी